नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के बथनाहा-वीरपुर मार्ग पर डुमरिया रिंग बांध के पास बुधवार को दिनदहाड़े बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने ट्रैक्टर सवार खाद व्यवसायी व चालक से एक लाख 4300 रुपये लूट लिये. घटना के बाद अपराधी फरार हो गये. पीड़ित खाद व्यवसायी बबुआन पंचायत के डुबरबन्ना निवासी हिरेंद्र पाठक ने फुलकाहा […]
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के बथनाहा-वीरपुर मार्ग पर डुमरिया रिंग बांध के पास बुधवार को दिनदहाड़े बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने ट्रैक्टर सवार खाद व्यवसायी व चालक से एक लाख 4300 रुपये लूट लिये. घटना के बाद अपराधी फरार हो गये. पीड़ित खाद व्यवसायी बबुआन पंचायत के डुबरबन्ना निवासी हिरेंद्र पाठक ने फुलकाहा थाना को घटना की सूचना दी.
फुलकाहा थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित व्यवसायी से पूछताछ की व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी.
भारत-नेपाल सीमा से सटे बबुआन पंचायत के डुबरबन्ना स्थित खाद दुकान गणेश ट्रेडिंग के मालिक हीरेंद्र पाठक ट्रैक्टर से चालक रामवृक्ष पासवान पिता स्व मुल्ला पासवान के साथ बुधवार
फुलकाहा में खाद…
को खाद लाने के लिए फारबिसगंज बाजार जा रहे थे. इसी दौरान बथनाहा-वीरपुर मार्ग पर डुमरिया रिंग बांध के पास बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर ट्रैक्टर को रोका. इसके बाद मारपीट करते हुए हथियार का भय दिखा कर नकद लूट लिए. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी के आवेदन पर लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही अपराध की घटना में शामिल अपराधी की गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके लिए अभियान तेज कर दिया गया है.