28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियंत्रण कक्ष में लगातार आती रही सूचना

अररियाः लोकसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय के आत्मन कक्ष में बनाये गये जिला नियंत्रण कक्ष में सभी छह विधानसभा से मिनट-दर मिनट सूचनाएं मिल रही थी. प्राप्त सूचना के आधार पर नियंत्रण कक्ष में विधानसभा वार प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों द्वारा समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा था. जिला नियंत्रण कक्ष में प्रति घंटा मतदान प्रतिशत […]

अररियाः लोकसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय के आत्मन कक्ष में बनाये गये जिला नियंत्रण कक्ष में सभी छह विधानसभा से मिनट-दर मिनट सूचनाएं मिल रही थी. प्राप्त सूचना के आधार पर नियंत्रण कक्ष में विधानसभा वार प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों द्वारा समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा था. जिला नियंत्रण कक्ष में प्रति घंटा मतदान प्रतिशत की सूचनाएं विधानसभा वार भेजी जा रही थी.

इसी सूचना को राज्य चुनाव आयोग को इमेल तथा फैक्स द्वारा भेजा जा रहा था. इस बीच फोन की घंटी बजती है, हैलो मैं मतदान केंद्र से बोल रहा हूं, यहां का इवीएम खराब है. तुरंत बदलवाने की कृपा करें. नियंत्रण कक्ष से सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को सूचना दी जाती है कि संबंधित मतदान केंद्र का इवीएम काम नहीं कर रहा है, इसे बदलवाने में शीघ्रता करें.

इसी तरह फारबिसगंज विधान सभा के मतदान केंद्र संख्या 210, 36, सिकटी विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 92, 144, 143, 196 रानीगंज विधानसभा के मतदान केंद्र 34 तथा जोकीहाट विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 07 के इवीएम खराब रहने की सूचना प्राप्त होते ही उसे बदल दिया गया. नियंत्रण कक्ष के प्रभारी डीडीसी अरशद अजीज ने जानकारी दी कि इवीएम की बैटरी डाउन हो जाने के कारण इवीएम काम नहीं कर रहा था.

इसलिए इवीएम को बदल दिया गया तथा मतदान प्रारंभ कराया गया. नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकटी विधानसभा मतदान केंद्र संख्या 131, 132 तथा 184 तथा रानीगंज विधान सभा के मतदान केंद्र 154 व 174 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया. इसके अलावा मतदाता परची नहीं मिलने, वोटर आइकार्ड के अभाव में मतदान से वंचित किये जाने, मतदान केंद्र पर पानी, शेड का अभाव, इवीएम कक्ष में रोशनी की कमी संबंधी शिकायतें नियंत्रण क क्ष में आती रही तथा शिकायत कर्ताओं को समाधान भी बताया जाता रहा. जिला नियंत्रण कक्ष में डीडीसी अरशद अजीज, एसडीओ संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद, आरडीओ मधु कुमारी, चंदन चक्रवर्ती, रतन दास, गौतम आर्यन सहित सभी विधान सभावार सीडीपीओ, आइटी मैनेजर सौम्यव्रत सिन्हा सहित कार्यपालक सहायक कार्यरत थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें