नवंबर में आधा दर्जन लूट की घटना को दे चुके हैं अंजाम, सीएसपी संचालक हैं टारगेट पर
Advertisement
नवंबर में आधा दर्जन लूट की घटना को दे चुके हैं अंजाम, सीएसपी संचालक हैं टारगेट पर
नवंबर में आधा दर्जन लूट की घटना को दे चुके हैं अंजाम, सीएसपी संचालक हैं टारगेट पर जिले में अपराधी सड़क से लेकर घरों तक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. कुछेक घटनाओं को छोड़ कर पुलिस मामले का खुलासा करने में कामयाब नहीं हो पा रही है. बुधवार की शाम को जोगबनी में एक […]
जिले में अपराधी सड़क से लेकर घरों तक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. कुछेक घटनाओं को छोड़ कर पुलिस मामले का खुलासा करने में कामयाब नहीं हो पा रही है. बुधवार की शाम को जोगबनी में एक प्रतिष्ठान के सामने अपराधियों ने बमबारी की उससे लगता है अपराधियों का हौसला बुलंद है. इन घटनाओं से व्यवसायी व आम लोग दहशत में हैं.
अररिया : बढ़ती आपराधिक वारदातों से जिलावासी खौफ में हैं. खास कर बैंक व सीएसपी संचालकों का भय बढ़ता जा रहा है. लूट के शिकार आम लोग भी हो रहे हैं. जाहिर सी बात है अपराधी अब सड़क से घरों तक सक्रिय हो कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. कुछेक मामलों को छोड़कर पुलिस अब भी लूट की घटनाओं को खुलासा कर पाने में कामयाब नहीं हो पाये हैं.
ऐसी परिस्थिति में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार की देर शाम भारत-नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित एक प्रतिष्ठान पर जिस प्रकार से अपराधियों ने बमबाजी की यह उनके बढ़ते हौसलों का परिचायक हैं. दनादन अपराधी विभिन्न थाना क्षेत्र में अापराधिक वारदातों खासकर सीएसपी संचालकों से लूट, राहजनी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
इस माह तो फारबिसगंज में दो व पिछले माह में जोगबनी में एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते दिख रहे हैं. हालांकि 06 अक्तूबर को जोगबनी निवासी पेट्रोल पंप मालिक के घर हुई 14 लाख रुपये की चोरी मामले में जोगबनी पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये दो अपराधियों को छोड़े जाने के बाद जोगबनी पुलिस के गतिविधियों पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं. अभी इस मामले की जांच पुन: नये सिरे से एसडीपीओ केडी सिंह द्वारा किये जाने की बात सामने आ रही है.
बहरहाल, अपराधियों ने फारबिसगंज, नरपतगंज, फुलकाहा, सिमराहा, जोगबनी में सीएसपी संचालकों को खौफ के साये में जीने को मजबूर कर दिया है. विगत तीन माह में सबसे ज्यादा नवंबर में ही आपराधिक वारदातों को अपराधियों ने खुलेआम अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देने का काम ही नहीं किया, बल्कि पुलिस को चुनैती दी है.
अपराधी जिस प्रकार से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उससे तो यही लगता है कि वे प्री प्लांड तरीके से अपना काम कर रहे हैं. हर दिन एक नये स्थान कर चयन कर अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं. रानीगंज थाना क्षेत्र के गीतवास स्थित एसबीआइ बैंक शाखा में लगभग 3.96 लाख की लूट की घटना के बाद भले ही पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए आठ में से छह अपराधियों को गिरफ्तार कर कुछ सुकून देने का काम किया, तो अन्य लूट के मामले अब भी उद्भेदन के इंतजार में हैं.
21 जुलाई 17 को फुलकाहा ओपी क्षेत्र के फुलकाहा-लक्ष्मीपुर मार्ग के बैंक कर्मी से 56 हजार की लूट, सितंबर में सिमरहा थाना क्षेत्र में एक बंधन बैंककर्मी से 1.12 की लूट, 24 सितंबर को बथनाहा-वीरपुर मार्ग पर सुरसर के समीप 30 हजार की लूट, 05 अक्तूबर को नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 के थलहा नहर पर 85 हजार की लूट, 01 नवंबर नरपतगंज-मिरदौल मार्ग पर पिठौरा चौक के पास बैंक ऑफ बड़ोदा के दो सीएसपी संचालक से 3.53 लाख की लूट, 21 नवंबर को नरपतगंज मिरदौल सड़क पर गोखलापुर जंगीलाल चौक के समीप सीएसपी संचालक से 1.08 लाख की लूट, 21 नवंबर अररिया नगर थाना क्षेत्र में महिला से एक लाख के जेवरात की लूट, 21 नवंबर को फारबिसगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ी मुसहरी के पास सीएसपी संचालक से 85 हजार की लूट. इन सभी मामलों में अपराधियों ने बाइक व हथियार के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया है.
खास बातें
जोगबनी में प्रतिष्ठान मालिक को बार-बार दी जा रही थी रंगदारी को लेकर धमकी
अपराधी प्री प्लांड तरीके से घटना को दे रहे हैं अंजाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement