दोनों बहनें मवेशी लेकर जा रही थी खेत
Advertisement
खेत में बम फटा, दो सगी बहनें झुलसी, एक रेफर
दोनों बहनें मवेशी लेकर जा रही थी खेत जोकीहाट के गैरकी में घटी घटना, मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अररिया/जोकीहाट : जोकीहाट थाना अंतर्गत गैरकी मसूरिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 गांव में बुधवार को एक खेत में लावारिस अवस्था में पड़े बम के फटने से इसकी चपेट में आने से दो सगी बहनें गंभीर रूप […]
जोकीहाट के गैरकी में घटी घटना, मौके पर पहुंचे एसडीपीओ
अररिया/जोकीहाट : जोकीहाट थाना अंतर्गत गैरकी मसूरिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 गांव में बुधवार को एक खेत में लावारिस अवस्था में पड़े बम के फटने से इसकी चपेट में आने से दो सगी बहनें गंभीर रूप से झुलस गयी. बम फटने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. दोनों बच्ची गयानंद यादव की पुत्री थी. बम फटने की सूचना पर घटना स्थल पर जुटे लोगों ने दोनों घायल बहनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने दोनों बहन का प्राथमिक उपचार करने के बाद एक की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया.
गयानंद यादव की पुत्री चांदनी कुमारी (11) व वंदना कुमारी (07) एक साथ अपने घर से मवेशी को लेकर खेत जा रही थी. इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर एक खेत में जैसे ही दोनों बहनें पहुंची अचानक बम फट गया. इससे दोनों बहन इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गयी. आवाज होने पर गांव में अफरा-तफरी मच गयी.
गांव के लोग जुटे और दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चांदनी कुमारी की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया, जबकि दूसरी बहन वंदना कुमारी का इलाज सदर अस्पताल
खेत में बम…
में जारी है. चिकित्सकों के अनुसार इस घटना की जानकारी नगर थाना को ओडी स्लिप भेज कर दे दी गयी है. पीड़ित दोनों बच्ची की माता-पिता ने सदर अस्पताल में बताया कि इस से पूर्व भी इस गांव में इस तहर की घटनाएं कई बार हो चुकी है. जबकि, सदर अस्पताल में आये गांव वालों ने बताया कि दोनों पीड़ित बच्ची की मां-पिता खेत में धान काटने गये हुए थे.
इस मामले में जोकीहाट थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. दोनों पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर बम वहां कैसे रखा गया था. दोनों बच्ची उसकी चपेट में कैसे आयी. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना की जानकारी पर एसडीपीओ केडी सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच करेगी. पीड़ित के घर में ताला लगा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement