हादसा. खरसाही पंचायत अंतर्गत जगता बाजार में देर रात हुई दुर्घटना
Advertisement
ट्रक से कुचल कर बालक की मौत
हादसा. खरसाही पंचायत अंतर्गत जगता बाजार में देर रात हुई दुर्घटना यूपी से बांस लोड करने के लिए एक ट्रक तेजी से आ रहा था. इसी दौरान धनहा गांव वार्ड संख्या दो निवासी राजेंद्र यादव का 10 वर्षीय पुत्र राजबूल कुमार अपने चाचा अमर यादव के साथ जगता बाजार से लौट रहा था कि ट्रक […]
यूपी से बांस लोड करने के लिए एक ट्रक तेजी से आ रहा था. इसी दौरान धनहा गांव वार्ड संख्या दो निवासी राजेंद्र यादव का 10 वर्षीय पुत्र राजबूल कुमार अपने चाचा अमर यादव के साथ जगता बाजार से लौट रहा था कि ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने देर रात तक हंगामा किया.
रानीगंज (अररिया) : क्षेत्र के खरसाही पंचायत अंतर्गत जगता बाजार में मंगलवार की रात एक ट्रक ने बालक को कुचल दिया जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक को बचाने के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने देर रात तक हंगामा किया. सूचना पर बीडीओ राजा राम पंडित व रानीगंज पुलिस एसआइ नरेश प्रसाद यादव सदल-बल मौके पर पहुंचे. बीडीओ ने मामले में समुचित कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत किया.
बीडीओ ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये सहित कुल 23 हजार रुपये तत्काल सहायता के तौर पर दिया. बुधवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार यूपी से बांस लोड करने के लिए ट्रक संख्या यूपी 83 आर 9729 तेजी से आ रहा था.
इसी दौरान मंगलवार की रात संबंधित पंचायत धनहा गांव वार्ड संख्या दो निवासी राजेंद्र यादव के 10 वर्षीय पुत्र राजबूल कुमार अपने चाचा अमर यादव के साथ जगता बाजार से लौट रहा था. ट्रक चालक की लापरवाही से अचानक राजबूल ट्रक के चक्के की चपेट में आ गया. ट्रक से कुचले जाने के कारण देखते ही देखते राजबूल की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि राजबूल को बचाने के दौरान अमर भी घायल हो गये. ट्रक पर बैठे चालक के सहयोगी को ग्रामीणों ने पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया.घटना स्थल पर परिजनों की चीख से माहौल गमगीन हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement