भरगामा : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि लालू प्रसाद यादव एवं उनके पुत्र ने सूबे में स्वास्थ्य सेवा को बदहाल कर दिया था. लालू यादव के पुत्र के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग अस्वस्थ हो गया था. हालांकि इस विभाग को लालू यादव स्वयं संभाल रहे थे. उनके द्वारा मंत्री पद संभालते ही स्वास्थ्य विभाग लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को अग्रसर हो गया है. सूबे के सभी स्वास्थ्य केंद्र सभी स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस होगा.
इसके लिए जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है. इसी क्रम में भरगामा में 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनता को समर्पित किया गया है. मौके पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से एक पखवारे के अंदर नये भवन में रोगी को देखने के लिए सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने को कहा. इससे पूर्व श्री पांडेय ने अस्पताल पहुंच कर ऑपरेशन थियेटर, एक्स-रे रूम, प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश मंडल से जानकारी ली. विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि सरकार गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को संकल्पित है. पूर्व सांसद प्रदीप सिंह ने भरगामा अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की.