सिकटी : एसएसबी की 52 वीं बटालियन के लेटी कैंप के जवानों द्वारा सीमा पर जांच के दौरान साइकिल सहित 20 बोतल नेपाली शराब के साथ एक युवक को हिरासत में लिया गया. एसएसबी के लेटी बीओपी प्राभारी उपनिरीक्षक चंदन मजूमदार ने बताया कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब आरपी गेट पर जवानों द्वारा जांच किया जा रहा था. संतरी द्वारा साइकिल पर सवार दोनों युवको को रुकने का इशारा किया गया. इतने में एक युवक जिसके हाथ मे थैला था वह छोड़ कर भाग निकला.
थैला की जांच करने पर उसमें 20 बोतल नेपाली शराब निकला, जबकि पकड़े गए युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम महताब आलम पिता मो आलम लेटी सिकटी निवासी बताया. हिरासत में लिये गये युवक को साइकिल व शराब के साथ सिकटी थाना पुलिस के सुपूर्द कर दिया गया. सिकटी थानाध्यक्ष धनंजय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है.