एनएच 57 पर हरियाबाड़ा के समीप हुई घटना
Advertisement
ऑटो पलटा, एक दर्जन लोग घायल तीन को किया रेफर
एनएच 57 पर हरियाबाड़ा के समीप हुई घटना सत्संग में भाग लेने जा रहे थे सभी अररिया आरएस : अररिया-फारबिसगंज मार्ग एनएच 57 पर हरियाबाड़ा के समीप एक ऑटो बुधवार को अनियंत्रित हो कर पलट गया. इससे ऑटो पर सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद […]
सत्संग में भाग लेने जा रहे थे सभी
अररिया आरएस : अररिया-फारबिसगंज मार्ग एनएच 57 पर हरियाबाड़ा के समीप एक ऑटो बुधवार को अनियंत्रित हो कर पलट गया. इससे ऑटो पर सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी अनुसार ऑटो पर सभी सवारी अररिया से फारबिसगंज एक सत्संग समारोह में भाग लेने जा रहे थे. इसी दौरान हरियाबाड़ा के समीप ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गया. इससे ऑटो पर सवार भगत टोला निवासी गीता देवी, आरती देवी, शंकर कुमार, बसंतपुर निवासी शांति देवी, तारा देवी, सोनी देवी, मदनपुर निवासी तेतरी देवी,
अररिया निवासी मो सनोवर घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. इधर अन्य सड़क दुर्घटना में बरदाहा निवासी मो जफर, श्यामपुर निवासी मो मन्नान, खरैया बस्ती निवासी मो आलम भी घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement