22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकेक्षण कार्य से वंचित पैक्स नहीं कर पायेंगे धान अधिप्राप्ति

अररिया : इस वर्ष धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू करने व अंकेक्षण कार्य की समीक्षा को लेकर पांच अक्तूबर को जिले के सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक आहूत की गयी है. यह जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी कवींद्र नाथ ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि यह बैठक जिला सहकारिता व कोऑपरेटिव बैंक शाखा परिसर में आयोजित […]

अररिया : इस वर्ष धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू करने व अंकेक्षण कार्य की समीक्षा को लेकर पांच अक्तूबर को जिले के सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक आहूत की गयी है. यह जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी कवींद्र नाथ ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि यह बैठक जिला सहकारिता व कोऑपरेटिव बैंक शाखा परिसर में आयोजित की जायेगी. इस बैठक में कृषि शाख समिति के संयुक्त प्रबंधक भी भाग लेंगे.
बैठक में पूर्व के अधिप्राप्ति कार्य के ऑडिट की समीक्षा की जायेगी.
साथ ही आगामी धान अधिप्राप्ति किये जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जायेंगे. उन्होंने कहा कि इस वर्ष के धान अधिप्राप्ति में उन्हीं पैक्स अध्यक्ष भाग ले पायेंगे जिनका पूर्व किये गये अधिप्राप्ति व अन्य दस्तावेजों का लेखा जोखा 31 मार्च 2017 तक का संपन्न हुआ होगा. साथ ही इस बार अंकेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले पैक्स अध्यक्षों को विभाग द्वारा तीन वर्षों तक चुनाव लड़ने से वंचित रखे जाने का भी निर्देश सहकारिता विभाग द्वारा दिया गया है.
इसके अलावा उन्हें कृषि शाख समिति द्वारा प्रदत्त किये गये सभी शक्तियों से वंचित रखे जाने का निर्देश दिया गया है. जानकारी अनुसार विभाग द्वारा सभी पैक्स अध्यक्षों को 31 मार्च 2017 तक के किये गये सभी कार्यों का अंकेक्षण कराने का निर्देश पूर्व से ही दिया जा रहा है. बावजूद अधिकांश पैक्स अध्यक्ष अंकेक्षण कार्य में रुचि नहीं दिखा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें