28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर डीएम ने जागरूकता रथ को किया रवाना

अररिया : राज्य सरकार द्वारा गांधी जयंती के दिन बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ शुरू किये गये सामाजिक अभियान के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता मुहिम चलाया जायेगा. इसी सिलसिले में मंगलवार को समाहरणालय से डीएम हिमांशु शर्मा ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. कार्यक्रम की जानकारी […]

अररिया : राज्य सरकार द्वारा गांधी जयंती के दिन बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ शुरू किये गये सामाजिक अभियान के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता मुहिम चलाया जायेगा. इसी सिलसिले में मंगलवार को समाहरणालय से डीएम हिमांशु शर्मा ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो बासुकी नाथ झा व एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि जागरूकता रथ राज्य द्वारा भेजा गया है. रथ में जिला लोक शिक्षा समिति के कला जत्था के दर्जन भर प्रशिक्षित कलाकार शामिल किये गये हैं. बताया गया कि कार्यक्रम के अनुसार तीन अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक रथ में शामिल कलाकार विभिन्न ग्रामीण इलाकों में भ्रमण कर विशेष रूप से तैयार गीतों व नाटकों का मंचन करेंगे व लोगों को दहेज प्रथा व बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूक करेंगे.

दी गयी जानकारी के अनुसार कला जत्था में जीवछ राम, संजय ठाकुर, बिंदेश्वर पंडित, भूपाल आनंद, पूजा कुमारी, जूली कुमारी, प्रियंका कुमारी, चंदा कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, मदन कुमार, सागर व कुमार प्रेम सागर श्रीवास्तव शामिल हैं.

रथ रवानगी के मौके पर डीएम के अलावा एडीपीआीओ, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक, साक्षरता के डीपीओ चंद्र प्रकाश, महिला विकास निगम के जिला समन्वयक डा धमेंर्द्र व एसआरसी गुलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें