Advertisement
डाकघरों में मिलेंगी आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं
अररिया : आने वाले दिनों में डाक घर बैंकों की भूमिका में नजर आयेंगे. जल्द ही आपके नजदीकी डाक घर आपकों को बैंकिंग की कई सुविधाएं उपलब्ध कराने लगेगी. डाक विभाग मिशन मोड में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है. केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत डाक घरों को […]
अररिया : आने वाले दिनों में डाक घर बैंकों की भूमिका में नजर आयेंगे. जल्द ही आपके नजदीकी डाक घर आपकों को बैंकिंग की कई सुविधाएं उपलब्ध कराने लगेगी. डाक विभाग मिशन मोड में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है. केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत डाक घरों को नया रूप दिया जा रहा है.
जिले में डाक विभाग के 17 ब्रांच हैं. 32 हजार से अधिक लोग इन ब्रांचों में अपने एकाउंट का संचालन कर रहे हैं. नयी सुविधाओं के क्रम में सबसे पहले डाक विभाग अपने ग्राहकों को एटीएम सेवा देने जा रहा है. कई अन्य योजनाओं पर भी विभाग द्वारा कार्य आरंभ किया जा चुका है.
मुख्य शाखा में जल्द लगेगा एटीएम : मुख्य डाकघर में एटीएम मशीन लगाने की कवायद आरंभ हो चुकी है. ट्रायल बेसिस पर दो सौ ग्राहकों को एटीएम कार्ड भी उपलब्ध कराया जा चुका है. खास बात ये कि डाक विभाग द्वारा जारी एटीएम के माध्यम से अन्य किसी भी बैंक एटीएम से राशि की निकासी संभव हो सकेगी. बताया जाता है कि शुरूआती चरण में डाक विभाग अपने यहां बचत खाता का संचाचल करने वाले ग्राहकों को ही एटीएम सुविधा उपलब्ध करायेगा.
हाइटेक होंगे ग्रामीण डाकघर
ग्रामीण डाकघरों को हाइटेक बनाने की योजनाओं पर भी तेजी से काम हो रहा है. आगामी दिनों में ग्रामीण डाक सेवकों को हैंड हैल्ड डिवाइस उपलब्ध कराया जायेगा.
डाक सेवक इसके माध्यम से स्पीड पोस्ट की बुकिंग, डाक टिकटों की बिक्री कर सकेंगे. नगदी के जमा व निकासी के अलावा इस डिवाइस के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान भी संभव होगा.
खोले जा सकेंगे कई तरह के एकाउंट
ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए डाक विभाग लोगों को कई तरह के एकाउंट की सुविधा देगा. इसके तहत विभागीय शाखा में आरडी, एसडी, टीडी, एसएसए, एनबीसी व केबीके के तहत एकाउंट खोले जा सकेंगे. खास यह कि डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत विभाग ने अपने सभी एकाउंट को ऑनलाइन कर दिया गया है. इससे उपभोक्ता ऑन लाइन माध्यम से अपने एकाउंट में राशि जमा कराने के अलावा इसका हस्तानांतरण व निकासी कर सकेंगे. विभाग ने कई तरह के बीमा योजना भी जारी किया है. अब तक छह हजार लोग इन योजना से जुड़ चुके हैं. जानकारी मुताबिक फिलहाल विभाग अपने उपभोक्ता को रूरल पोर्टल इंश्योरेंस व पोर्टल इंश्योरेंस की सुविधा दे रहा है. प्रीमियम जमा कराने में सहुलियत के लिहाज से सभी बीमा योजना को ऑन लाइन कर दिया गया है.
अब लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा
डाक विभाग बैंकों की तरह अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं देगा. लेन-देन की सारी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होंगे. इस कारण राशि जमा करने या इसकी निकासी के लिए लोगों को डाक घरों की लंबी लाइन में खड़े होने की मजबूरी से निजात मिल जायेगी. डिजिटलाइजेशन के प्रथम चरण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. जल्द ही डाक विभाग का बदला हुआ स्वरूप लोगों को नजर आने लगेगा.
अवधेश कुमार मेहता, मुख्य डाकपाल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement