36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

108 शिक्षकों की जायेगी नौकरी

अररिया : प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा में तीन बार अनुत्तीर्ण होने वाले शिक्षकों की नौकरी खतरे में है. निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने डीइओ को पत्र देकर तीसरी बार दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहने वाले शिक्षकों को सेवा से हटाये जाने की जानकारी मांगी है. निदेशक प्राथमिक शिक्षा एम रामचंद्र ने डीइओ को पत्र देकर […]

अररिया : प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा में तीन बार अनुत्तीर्ण होने वाले शिक्षकों की नौकरी खतरे में है. निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने डीइओ को पत्र देकर तीसरी बार दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहने वाले शिक्षकों को सेवा से हटाये जाने की जानकारी मांगी है. निदेशक प्राथमिक शिक्षा एम रामचंद्र ने डीइओ को पत्र देकर कहा है कि बिहार प्रारंभिक शिक्षक ( नियोजन एवं सेवा शर्त) संशोधन नियमावली 2015 एवं बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त )

संशोधन नियमावली 2015 के नियम 15 के अनुसार तीन दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहने वाले शिक्षकों को सेवा से हटाने का प्रावधान है. उक्त प्रावधान के आलोक में जिले से अनुपालन प्रतिवेदन चार अक्तूबर तक समर्पित करने का निर्देश दिया है. डीइओ अशोक कुमार मिश्रा ने सभी बीइओ को पत्र देकर प्रखंड अंतर्गत की गयी कार्रवाई का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार तीसरी बार दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले शिक्षकों की संख्या 108 है. जिनकी नौकरी अब खतरे में मानी जा रही है.

कहते हैं डीइओ
डीइओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकार के निर्देश व नियमावली के तहत तीसरी बार दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण शिक्षकों को सेवा से हटाये जाने का प्रावधान है. प्रावधान के अनुसार अब तक अररिया जिला में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. विभाग से कोई स्पष्ट निर्देश नहीं था इसलिए कार्यालय उहापोह की स्थिति में था. विभाग के स्पष्ट निर्देश के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें