वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अध्यक्ष ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
Advertisement
बोर्ड भी देगी दो-दो हजार की सहायता
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अध्यक्ष ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कहा, राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद को लेकर गंभीर अररिया : सीमांचल क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो इरशादुल्लाह ने कहा कि बाढ़ से बहुत तबाही हुई है. हजारों गरीबों का […]
कहा, राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद को लेकर गंभीर
अररिया : सीमांचल क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो इरशादुल्लाह ने कहा कि बाढ़ से बहुत तबाही हुई है. हजारों गरीबों का अशियाना तक छिन गया है. पर राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों की सहायता का हर संभव प्रयास कर रही है. गरीब पीड़ितों के पुनर्वास योजना पर भी राज्य सरकार काम कर रही है. फिलहाल सहायता राशि के रूप में प्रत्येक प्रभावित परिवारों के खातों में छह-छह हजार की राशि भेजी जा रही है. अररिया परिसदन में सोमवार को मीडिया कर्मियों से रू-ब-रू होते हुए वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि जिस पैमाने पर बाढ़ से क्षति पहुंची है,
उसकी भरपाई के लिए सरकार के साथ-साथ गैर सरकारी स्तर पर भी राहत कार्य चलाने की जरूरत है. इसी सिलसिले में उन्होंने बताया कि राज्य वक्फ बोर्ड ने भी बाढ़ प्रभावित परिवारों को दो-दो हजार की राशि की मदद का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि जिला वक्फ कमेटी के पद धारकों को बाढ़ प्रभावित बीपीएल परिवारों की सूची सर्वे करवा कर बनाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को भी सहयोग के लिए पत्र भेजा गया है. . सूची मिलने के बाद उनके खातों में राशि भेजी जायेगी. इस अवसर पर जिला वक्फ कमेटी के सचिव हाजी अब्दुल गफ्फार, जदयू जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो जियाउल्लाह के अलावा मास्टर मो रईस, रईसुद्दीन के अलावा अध्यक्ष के साथ पटना से आये शफी अहमद व मो मिस्टर भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement