अररिया : जदयू के अररिया प्रखंड अध्यक्ष ने जिला कृषि पदाधिकारी पर किसानों की समस्याओं की अंदेखी करने व उन्हें अपमानित करने का आरेप लगाते हुए विभागीय मंत्री को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र मंडल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि फसल क्षति सर्वेक्षण में हो रहे विलंब व किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर वे जब जिला कृषि पदाधिकारी से मिलने पहुंचे तो उनके साथ अधिकारी ने दुर्व्यवहार किया.
प्रखंड अध्यक्ष के मुताबिक किसानों ने उन से अपनी समस्याएं बतायी थीं इसी बात को लेकर वे अधिकारी से मिलने पहुंचे थे. जानकारी मिलने पर कृषि पदाधिकारी ने उन्हें मिलने बलुया जरूर, पर न केवल किसी भी समस्या को सुनने से इंकार कर दिया. बल्कि उन्हें अपमानित कर कार्यालय से बाहर निकलवा दिया.प्रखंड अध्यक्ष ने कहा है कि जिले के किसान कृषि विभाग द्वारा हमेश उपेक्षित किये जाते रहे हैं.
प्रखंड अध्यक्ष ने प्रखंड कृषि कार्यालय नहीं संचालित होने व बीते दिनों कृषि विभाग में हुए घोटाले पर भी चिंता जतायी है. बताया गया कि उन्हेंने बिहार के कृषि मंत्री को पत्र भेजकर जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार की कार्यशैली की जांच व आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.