अररिया : बेखौफ हो चुके अपराधियों ने बुधवार को एसबीआइ मुख्य शाखा के पास एक दवा व्यवसायी के कर्मी से एक लाख रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया. कर्मी पारस कुमार बैंक से एक लाख रुपये निकासी कर झोले में रखकर बैंक से पैदल ही दुकान जा रहा था. पहले से घात लगाये अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पीछे से कर्मी को धक्का मार कर गिरा दिया. इसके बाद कर्मी के हाथ में रखा रुपये का झोला ले वे फरार हो गये. हालांकि पीड़ित व्यवसायी व कर्मी द्वारा घटना की सूचना नगर थाने को दी गयी.
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व छानबीन में जूट गयी. लगातार घट रही लूट की घटनाओं के बाद भी पुलिस बैंकों के सुरक्षा के प्रति लापरवाह बना हुआ है. इसका नतीजा है कि लगातार आपराधी अपने मनसूबे में सफल हो रहे हैं. देखा जाये तो दो से तीन दिनों पर लगातार ही अपराधी कही न कही लूट व छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं. अभी हाल में ही बीते शुक्रवार को रानीगंज के गीतवास स्थित एसबीआइ की शाखा से बेखौफ अपराधियों ने 4.10 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद अपराधियों ने मंगलवार को सिमराहा हाईस्कूल के निकट बंधन बैंक कर्मी साजन मंडल से से 1.12 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था.