28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा व्यवसायी के कर्मी से एक लाख की छिनतई

अररिया : बेखौफ हो चुके अपराधियों ने बुधवार को एसबीआइ मुख्य शाखा के पास एक दवा व्यवसायी के कर्मी से एक लाख रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया. कर्मी पारस कुमार बैंक से एक लाख रुपये निकासी कर झोले में रखकर बैंक से पैदल ही दुकान जा रहा था. पहले से घात लगाये […]

अररिया : बेखौफ हो चुके अपराधियों ने बुधवार को एसबीआइ मुख्य शाखा के पास एक दवा व्यवसायी के कर्मी से एक लाख रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया. कर्मी पारस कुमार बैंक से एक लाख रुपये निकासी कर झोले में रखकर बैंक से पैदल ही दुकान जा रहा था. पहले से घात लगाये अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पीछे से कर्मी को धक्का मार कर गिरा दिया. इसके बाद कर्मी के हाथ में रखा रुपये का झोला ले वे फरार हो गये. हालांकि पीड़ित व्यवसायी व कर्मी द्वारा घटना की सूचना नगर थाने को दी गयी.

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व छानबीन में जूट गयी. लगातार घट रही लूट की घटनाओं के बाद भी पुलिस बैंकों के सुरक्षा के प्रति लापरवाह बना हुआ है. इसका नतीजा है कि लगातार आपराधी अपने मनसूबे में सफल हो रहे हैं. देखा जाये तो दो से तीन दिनों पर लगातार ही अपराधी कही न कही लूट व छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं. अभी हाल में ही बीते शुक्रवार को रानीगंज के गीतवास स्थित एसबीआइ की शाखा से बेखौफ अपराधियों ने 4.10 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद अपराधियों ने मंगलवार को सिमराहा हाईस्कूल के निकट बंधन बैंक कर्मी साजन मंडल से से 1.12 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था.

दवा व्यवसायी के…
लगातार घट रही लूट की घटनाओं से जहां पुलिस के गश्ती पर सवाल उठने लगा है वहीं आम अवाम में दहशत व्याप्त होते जा रहा है. भरगामा थाना के मानुलहपट्टी में व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दे रहे तीन अपराधियों को भरगामा के थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद द्वारा पकड़ लिया गया. लेकिन अन्य घटनाओं का पुलिस अब तक उद्भेदन कर पाने में विफल साबित हुई है. इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अररिया एसपी धूरत सायली ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया है कि अगर लूट की घटनाओं का सिलसिला नहीं थमा, तो अब कार्रवाई की जद में थानाध्यक्ष आयेंगे. उन्होंने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में लूट की घटनाएं घटेंगी उस थाना क्षेत्र के एसएचओ पर कार्रवाई तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें