अररिया : एक अंधी युवती को शादी का प्रलोभन पहले उनका यौन शोषण किया गया. इस क्रम में गर्भवती हो जाने पर उसे झांसा देकर गर्भपात कराया गया. गर्भपात के चार दिन बाद पीड़िता की मौत हो गयी. मामला महिला थाना पहुंचा. बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. इस बाबत पीड़िता की मां ने महिला थाना में कांड संख्या 51/17 दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पलासी थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव की 22 वर्षीय युवती के साथ गांव के ही मो सोहराब पिता फूल मुहम्मद ने शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया.
इस दौरान पीड़िता की मां ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा. पंचायत भी हुई. आरोपी ने बीते 25 अगस्त को शादी के बहाने युवती को अपने साथ जोकीहाट लाया. जहां युवती के पेट में पल रहे तीन माह के गर्भ को एक अप्रशिक्षित नर्स अनवरी खातून को दिखा कर दवा खिला कर उसका गर्भपात करा दिया. युवती को जोकीहाट में ही छोड़ कर आरोपी युवक कहीं फरार हो गया. पीड़िता की मां उसे लेकर अपने घर आयी.