28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साफ-सफाई का रखा गया था पूरा ध्यान, अधिकारी थे मुस्तैद

सीएम ने किया फूड पैकेजिंग केंद्र व सामुदायिक किचन का मुआयना अररिया : हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को जिला पहुंचे, लेकिन जिला व पुलिस प्रशासन मंगलवार को ही पूरी तैयारी कर चुका था. क्योंकि सीएम का कार्यक्रम पहले मंगलवार को ही तय था. पर वे एक दिन बाद पहुंचे. बहरहाल सीएम के कार्यक्रम को […]

सीएम ने किया फूड पैकेजिंग केंद्र व सामुदायिक किचन का मुआयना

अररिया : हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को जिला पहुंचे, लेकिन जिला व पुलिस प्रशासन मंगलवार को ही पूरी तैयारी कर चुका था. क्योंकि सीएम का कार्यक्रम पहले मंगलवार को ही तय था. पर वे एक दिन बाद पहुंचे. बहरहाल सीएम के कार्यक्रम को लेकर तमाम तरह की व्यवस्था चाक चौबंद दिखी. अररिया कॉलेज में बने हेलीपैड पर डीएम व एसपी के अलावा अन्य अधिकारी उन्हें रिसीव करने के लिए मौजूद थे. जबकि कॉलेज से लेकर निरीक्षण स्थल तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे को मिले.
रास्ते में जगह जगह दंडाधिकारियों व पुलिस बलों की तैनाती थी. बाजार समिति परिसर में भी पुलिस के आला से अदना अधिकारी व जवान मुस्तैद थे. बाजार समिति परिसर ही नहीं बल्कि आस पास के क्षेत्र में सड़कों के किनारे ब्लीचिंग व चूना के छिड़काव पर विशेष ध्यान दिया गया था.वहीं दूसरी तरफ पैकेट निमार्ण केंद्र के भीतर व बाहर बने काया्रलय कक्ष में अधिकारी व कर्मी व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने की कवायाद में दौड़ते भागते दिखे. कार्यालय कक्ष से माइक द्वारा बार बार परिसर को साफ सुथ्ररा रखने की हिदायत दी जाती रही.
ताकि एक तिंका भी अव्यवस्थित न दिख सके. पैकेटिंग की निगरानी में लगे मनरेगा के पीओ स्वतंत्र कुमार व देवेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी पूरी तरह मुस्तैद दिखे. पैकेटिंग के लिए लगाये गये मनरेगा, जीविका व अन्य कर्मी भी पूरे यूनीफार्म में थे. सबके हाथों में दस्ताने व सिर पर प्लास्टिक की वैसी टोपियां भी थीं, जो अक्सर बड़े होटलों या अस्पतालों में इस्तेमाल होते हैं. निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री की रवानगी के साथ ही प्रतिनियुक्त वरीय अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली. एक वरीय अधिकारी ने कहा कि शुक्र है सब कुछ ठीक ठाक से गुजर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें