36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के बदले मिलनी चाहिए मजदूरी : विजेंद्र

अररियाः लोकसभा के जदयू प्रत्याशी विजय कुमार मंडल के पक्ष में शुक्रवार को आयोजित चुनावी सभा में राज्य के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रासद यादव, आपदा प्रबंधन मंत्री लेसी सिंह सहित अन्य पार्टी नेताओं ने भाजपा व कांग्रेस दोनों पर हमला किया़ राज्य में बीते आठ सालों में हुए विकास के एवज में मजदूरी के रूप […]

अररियाः लोकसभा के जदयू प्रत्याशी विजय कुमार मंडल के पक्ष में शुक्रवार को आयोजित चुनावी सभा में राज्य के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रासद यादव, आपदा प्रबंधन मंत्री लेसी सिंह सहित अन्य पार्टी नेताओं ने भाजपा व कांग्रेस दोनों पर हमला किया़ राज्य में बीते आठ सालों में हुए विकास के एवज में मजदूरी के रूप में वोट की मांग की़. जदयू नेताओं ने बीजेपी को समाज को तोड़ने वाली पार्टी बताते हुए सेकुलर वोटों को विभाजित होने से बचाने की अपील की़.

सभी क्षेत्रों में हुआ विकास

नामांकन के बाद स्थानीय महिला कॉलेज परिसर में आयोजित सभा में मंत्री विजेंद्र यादव ने धर्म व जाति से ऊपर उठ कर राज्य में हुए विकास के एवज में जदयू प्रत्याशी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि नीतीश शासन के आठ सालों में गांव से लेकर शहर तक व सड़क, शिक्षा से लेकर बिजली सहित सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है़ अन्य बहुत सारी विकास योजनाएं क्रियान्वित होने को हैं.

अगर राज्य का विकास हुआ है तो वोट पाने का अधिकार भी जदयू व नीतीश कुमार को ही है़ ईमानदारी से किये गये काम की मजदूरी मिलनी चाहिए़. इसी क्रम में उन्होंने जिले की भारत-नेपाल सीमा होकर बनने वाली सीमा सड़क, गलगलिया-रानीगंज राजमार्ग व चल रही विद्युतीकरण योजनाओं का भी हवाला दिया़. उन्होंने यह भी बताया कि बिजली की किल्लत का समाधान लगभग कर लिया गया है़ जहां-जहां पोल व तार हैं, वहां 18 घंटे बिजली जरूर रहती है़. आगे स्थिति और बेहतर होगी़ कुछ इंतजार करना होगा़.

बिजली की स्थिति को सुधारने में आने वाली दिक्कतों के बहाने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कोयला आवंटन में हुए घोटाले के कारण काफी विलंब हुआ़. उन्होंने संकेत में राजद को ठगी करने वाली पार्टी कहा तो कांग्रेस को भ्रष्टाचार में लिप्त़. उन्होंने राजद व भाजपा द्वारा चुनाव प्रचार में हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल के लिए धन पर भी सवाल उठाया़.

सपने को साकार करने में लगे हैं नीतीश

आपदा प्रबंधन व उद्योग मंत्री लेसी सिंह ने बीजेपी को हवा हवाई पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा नेता समाज को बांटने वाले हैं, जबकि नीतीश कुमार समाज को जोड़ने व साथ लेकर चलने वाले नेता हैं. वे बिहार के विकास के सपने को साकार करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण व निर्णायक है़ सेकुलर वोटों का बंटना खतरनाक हो सकता है़ लिहाजा जदयू प्रत्याशी को जिता कर नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना जरूरी है़ इस अवसर पर विधान पार्षद हारून रशीद, मंजर आलम, विधायक जाकिर हुसैन खान, पूर्व मंत्री रविंद्र मिश्र, पूर्व विधायक विनोद राय व सीपीआइ नेता डॉ एसआर झा सहित अन्य ने भी अपने विचार रख़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें