28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई वार्ड जलमग्न, त्राहिमाम

हाल नगर परिषद का . बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने शहर की सूरत को बिगाड़ दिया है. शहर में जहां देखों वहां पानी ही पानी नजर आता है. नप की अव्यवस्था के कारण नाले से पानी लबालब हो कर वार्डों में फेल रहा है. अररिया : […]

हाल नगर परिषद का . बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत

तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने शहर की सूरत को बिगाड़ दिया है. शहर में जहां देखों वहां पानी ही पानी नजर आता है. नप की अव्यवस्था के कारण नाले से पानी लबालब हो कर वार्डों में फेल रहा है.
अररिया : लगातार हो रही बारिश से शहर में जहां देखों वहां पानी ही पानी नजर आता है. नप का वार्ड संख्या 08, 11, 12, 23, 29, 21, 20, 19, 27, 28 में नाले से पानी लबालब हो कर वार्डों में फेल रहा है. मेन नाला कई स्थानों पर जाम है. वर्मा सेल पंप के समीप पूर्व में बनाये गये नाला से होकर बाढ़ का पानी शहर में ही प्रवेश कर रहा है. स्थिति इतनी भयावह है कि शहर में लाखों-करोड़ों खर्च कर बनाये गये सड़क व नाले आज किसी शहर वासी के काम नहीं आ रहे हैं. शहर में एक बाद फिर से ड्रैनेज नहीं बन पाने का गम भी शहरवासियों को साल रहा है. अररिया शहर के कई हिस्सों में जैसे कि ओमनगर, खरैहय्या बस्ती, डम्हैली टोला,
वार्ड संख्या 19, 20 व 21 के कई भागों में तो रात को ही लोगों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. लोग किसी प्रकार से दूसरे के घरों में आश्रय लेकर रह रहे हैं. शहर से सटे बह रहे नदियां भी उफान पर हैं. इधर एबीसी नहर के तटबंध पर भी पानी का दबाव लगातार बढ़ते जा रहा है. इन सभी बातों से शहर के लोग भयभीत हैं.
प्रतिष्ठानों से पम्प सेट से निकला जा रहा है पानी फारबिसगंज. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने फारबिसगंज नप क्षेत्र की सूरत बिगाड़ कर रख दी है. बारिश का पानी नदी की धारा की तरह शहर के सैंकड़ों घरों के अलावा करीब डेढ़ दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों एवं गोदामों में पानी प्रवेश कर गया है. लगभग दो फिट तक पानी प्रवेश कर गया है. लगातार हो रही बारिश से घरों तथा प्रतिष्ठानों में पानी घुस गया है. कई स्थानों पर जल निकासी का कोई विकल्प नहीं होने के कारण लोग पंप सेट से पानी को निकालने में लगे हैं. इधर शहर के राजहंस वस्त्रालय, आदर्श प्रिंटिंग प्रेस, राज कुमार अग्रवाल के खाद गोदाम, जितेंद्र सोनावत का नमक गोदाम, प्रकाश लुनिया का बिस्कुट, साबुन एवं भुजिया गोदाम, मुरली साह की किराना दुकान, पप्पू जायसवाल की चावल दुकान सहित अन्य लोगों के प्रतिष्ठानों में लगभग दो फिट बारिश का पानी प्रवेश कर गया है. इस संदर्भ में पीड़ित राज कुमार अग्रवाल ने बताया
कि उनके गोदाम में लगभग 15 लाख के खाद के नुकसान होने एवं नमक व्यवसायी जितेंद्र सोनावत ने कहा कि बारिश के पानी गोदाम में लग जाने के कारण लगभग 15 लाख का नमक गल गया. जबकि व्यवसायी प्रकाश लुनिया ने लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. चावल व्यवसायी पप्पू जायसवाल ने लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान होने एवं संजय अग्रवाल ने भी 10 लाख रुपये का सामान के नुकसान होने कि बात कही. जबकि मखाना व्यवसायी राम कुमार केसरी, पिंटू केसरी, अजय केसरी तीनों ने लगभग बीस लाख के नुकसान होने का बात कही. लगातार हो रही वर्षा के कारण नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 01, 02, 04, 05, 07, 08, 12, 13, 14, 15, 17, 20, 21, 22, 23,19 सहित अन्य वार्ड के लोग भी जल जमाव कि समस्या से परेशान हैं. लगातार हो रही बारिश एवं परमान सहित अन्य सहायक नदियों में आयी उफान के कारण शहर के वार्ड संख्या 08 के महबूब नगर, कुबेर टोला सहित वार्ड सात जलमग्न हो गया है.
कार्यशैली पर लोगों ने उठाया सवाल : बारिश से हुई तबाही को ले कर नप के पूर्व पार्षद राज कुमार अग्रवाल, अनूप कुमार जायसवाल सहित एक दर्जन पीड़ितों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज जो नुकसान हुआ है उसके जिम्मेवार कार्यपालक पदाधिकारी हैं. उपरोक्त लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विगत वर्ष ही शहर के जल निकासी की समस्या को ले कर मैन ड्रेन निर्माण के लिये निविदा की प्रक्रिया होने की बात कही थी जो अब तक नहीं हुआ. यदि निविदा की प्रक्रिया होती और मेन ड्रेन का निर्माण होता तो आज़ ये दिन नहीं देखना पड़ता.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
इधर इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि वे किसी भी प्रकार के खतरा से निपटने के लिए तैयार हैं. सूचना मिली है कि परमान नदी के तटबंध तक परमान नदी का पानी पहुंच चुका है. अगर बाढ़ आती है तो नप प्रशासन लोगों को सुविधा मुहैय्या कराने में पीछे नहीं हटेगा.
नाले से निकल रहा गंदा पानी घुस रहा घरों में
एनएच 327 ई पर बन रहा नाला सह फुटपाथ शहरवासियों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है. नाला निर्माणकर्ता एजेंसी द्वारा नाला के पानी के बहाव को लेकर कही भी इसे एक दूसरे से अटेच नहीं करने का कारण पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है. जिस कारण नाला में भरा पानी शहर के लोगों के घरों में घुस आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें