फारबिसगंज : एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा के जी कंपनी फुलकहा के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 10912 मानिकपुर गांव के समीप सौ बोतल नेपाली देशी शराब जब्त किया है. मामले में एसएसबी के द्वितीय कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक तेगचंद के नेतृत्त्व में जब एसएसबी जवान तलाशी अभियान चला रहे थे. तो इस क्रम में नेपाल की ओर से आ रहे एक बाईक सवार को संदेह के आधार पर जांच के लिए रोका गया. वाहन की तलाशी के क्रम में इससे नेपाली शराब की सौ बोतलें बरामद की गयी.
दूसरी तरफ एसएसबी 56 वीं बटालियन सी कंपनी डुमरिया बीओपी के जवानों उप निरीक्षक रंजीत समझदार के नेतृत्त्व में चलाये गये छापेमारी अभियान में भारत से नेपाल तस्करी कर ले जाये जा रहे दवाईयों को बड़ा खेप जब्त किया. मामले में एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इधर एसएसबी 56 वीं बटालियन डूबरबन्ना बीओपी के जवानों ने कार्यवाहक कमांडेंट अजय कुमार के निर्देश पर सहायक कमांडेंट जेएन सरकार के नेतृत्त्व में गश्ती के दौरान एक सवारी गाड़ी पर लदे चौदह सौ पैकेट खैनी बरामद करने में सफल रही.