36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी तस्कर व ग्रामीणों ने जवानों से की मारपीट

दिघलबैंक : भारत-नेपाल सीमा पर इन दिनों मवेशी तस्करों का दबदबा है. नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे मवेशियों को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कराते समय सुरक्षा में तैनात एसएसबी द्वारा पकड़े जाने पर तस्कर उन्हीं से उलझ पड़ते हैं. ताजा मामला सोमवार शाम का है. एसएसबी 12वीं वाहिनी की जी कंपनी पीलटोला के […]

दिघलबैंक : भारत-नेपाल सीमा पर इन दिनों मवेशी तस्करों का दबदबा है. नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे मवेशियों को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कराते समय सुरक्षा में तैनात एसएसबी द्वारा पकड़े जाने पर तस्कर उन्हीं से उलझ पड़ते हैं. ताजा मामला सोमवार शाम का है. एसएसबी 12वीं वाहिनी की जी कंपनी पीलटोला के जवानों को सूचना मिली कि बॉर्डर पर पिलर संख्या 136 के पास नेपाल से मवेशियों की खेप भारत लायी जा रही है.

इसी के आधार पर सीमा चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह अपने तीन सहयोगी जवानों के साथ बॉर्डर पिलर संख्या 136 के पास गश्ती के लिए पहुंचे. थोड़ी देर बाद चार-पांच तस्करों ने एक दर्जन मवेशी के साथ भारतीय क्षेत्र में

मवेशी तस्कर व…
प्रवेश किया, तो जवानों ने उन्हें पूछताछ के लिए रोका. इसी बात पर तस्कर बदसलूकी करते हुए हाथपाई पर उतर आये. इसी दौरान कुतुवाभिट्ठा गांव के लोग जो अगल-बगल खेतों में काम कर रहे थे एवं कुछ अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंचे और एसएसबी जवानों को चारों तरफ से घेर लिया और हथियार छीनने का प्रयास करने लगे. इसकी सूचना कंपनी में देने के लिए सरकारी मोबाइल निकाला तो भीड़ ने हाथापाई करते हुए मोबाइल छीन ली. भीड़ से जवान किसी तरह बाहर निकले लेकिन तस्करों ने एक जवान सुरेश कुमार गुज्जर को पकड़ लिया.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि तस्कर और ग्रामीणों ने जवान की लाठी डंडे से पिटाई करते हुए नेपाल की ओर ले गये और वहां के लहसुनगंज स्कूल में कैद कर बेहरहमी से पिटाई की. बाद में नेपाली पुलिस के सहयोग से उस जवान को नेपाल से लाया गया. उसकी हालत काफी गंभीर है. उसका इलाज किशनगंज एमजीएम में चल रहा है. एसएसबी अधिकारी ने इस घटना को लेकर दिघलबैंक थाने में 22 लोगों पर मामला दर्ज करवाया है.
दिघलबैंक पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए कोढ़ोबाड़ी पुलिस व एसएसबी के साथ बीती रात कुतुवाभिट्ठा गांव में छापेमारी की तथा पांच आरोपी मनिरुल हक, पिता अताबुर रहमान, नजमुल हक, अनवारुल हक दोनों पिता अब्दुल हाकिम, अबुजर आलम,पिता मेसर आलम, अब्दुल रकीम पिता इसराइल को गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में किशनगंज भेज दिया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष मदन गोपाल ने बताया कि थाना कांड संख्या 68/17 भादवि की धारा 194, 341, 323, 324, 353, 364, 379, 04 के तहत मामला दर्ज कर आरापितों की खोजबीन की जा रही है. इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. अन्य लोगों की तलाश जारी है.
एक जवान बुरी तरह घायल
22 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, पांच गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें