इंदिरा आवास योजना की राशि में गड़बड़ी का मामला
Advertisement
पूर्व मुखिया व डाकपाल पर प्राथमिकी
इंदिरा आवास योजना की राशि में गड़बड़ी का मामला जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ ने किया एफआइआर मामला अररिया प्रखंड के बनगामा पंचायत का अररिया : इंदिरा आवास योजना के लाभुक के खाते से गलत तरीके से राशि उठाव करने को ले अररिया के बीडीओ रतन कुमार दास ने नगर थाना कांड संख्या 446/17 […]
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ ने किया एफआइआर
मामला अररिया प्रखंड के बनगामा पंचायत का
अररिया : इंदिरा आवास योजना के लाभुक के खाते से गलत तरीके से राशि उठाव करने को ले अररिया के बीडीओ रतन कुमार दास ने नगर थाना कांड संख्या 446/17 दर्ज कराया है. जिसमें बनगामा पंचायत के तत्कालीन मुखिया अब्दुल मतीन व अररिया आरएस डाकघर के तत्कालीन डाकपाल को नामजद किया गया है.
क्या है मामला : बनगामा गांव की मोसमात मीना खातून पति स्व अनवार के नाम वित्तीय वर्ष 2007-2008 में इंदिरा आवास आवंटित हुआ. इसके बाद लाभुक के खाता संख्या 217444 में चेक संख्या 021966 से 25 हजार रुपये भेजा गया. पीड़िता लाभुक मीना खातून को इस बात की शायद भनक नहीं लगी. इस बीच खाता से राशि की निकासी कर ली गयी. इधर हाल के दिनों में मीना खातून से राशि की निकासी कर ली गयी. इधर हाल के दिनों में मीना खातून के नाम से पुन: आवास आवंटित हो गया.
बाद में पता चला कि मीना खातून को पहले भी आवास योजना का लाभ मिल चुका है. जानकारी के बाद आवंटन रद्द कर दिया गया. जब मोसमात मीना खातून को पता चला. तो उसने वर्ष 2007-2008 में आवंटित राशि उठाव करने की बात से इनकार कर दी. इस बाबत मीना खातून जिला पदाधिकारी को न्याय देने की बात कही. जिला पदाधिकारी ने पीड़िता मीना खातून की बातों से संतुष्ट होकर बीडीओ अररिया प्रखंड को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement