18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोषांग गठित, मिली जिम्मेदारी

अररियाः प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छ व शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न करवाने की कवायद तेज हो चुकी है. सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न करवाने के लिए प्रखंड स्तर पर विभिन्न कोषांगों का गठन कर इनके बेहतर क्रियान्वयन की जिम्मेवारी अलग-अलग प्रखंड कर्मी को सौंपी गयी है. इस क्रम में कार्मिक कोषांग की जिम्मेदारी प्रियरंजन कुमार […]

अररियाः प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छ व शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न करवाने की कवायद तेज हो चुकी है. सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न करवाने के लिए प्रखंड स्तर पर विभिन्न कोषांगों का गठन कर इनके बेहतर क्रियान्वयन की जिम्मेवारी अलग-अलग प्रखंड कर्मी को सौंपी गयी है. इस क्रम में कार्मिक कोषांग की जिम्मेदारी प्रियरंजन कुमार वर्मा, जानेसर अख्तर अंसारी, मनीष कुमार, सुजान रेजा, सालिम जफर पर सौंपी गयी है.

चुनाव में इवीएम व मतदान कर्मी को निर्धारित बूथों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी वाहन कोषांग के अंतर्गत प्रखंड के कार्यालय सहायक कपिलदेव मेहता, इंदिरा आवास पर्यवेक्षक गोपाल कुमार चौधरी, आवास सहायक साकेत कुमार, इश्तियाक अहमद, मो शादिक अनवर पर सौंपी गयी है. निर्वाचन के समय मतदान में प्रयुक्त सामग्री जिला से प्राप्त कर पोलिंग दल को मुहैया करवाने की जिम्मेदारी मेटेरियल कोषांग के अंतर्गत प्रखंड की महिला प्रसार पदाधिकारी वीणा मिश्र सहित वली अहमद, प्रवीण कुमार पप्पू, धीरज कुमार गुप्ता व मो सादिक आलम पर सौंपी गयी है.

आचार संहिता के पालन व चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी विधि व्यवस्था व आचार संहिता कोषांग के अंतर्गत पंचायत सचिव मनोरंजन मिश्र व आवास सहायक अजीत कुमार रवि को दी गयी है. उपरोक्त सभी कोषांगों का पर्यवेक्षण प्रखंड के प्रधान सहायक वीरेंद्र झा व प्रभारी पंचायती राज्य पदाधिकारी अररिया द्वारा किया जाना है. उक्त आशय की जानकारी बीडीओ मधु कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन निर्धारित समय पर वे स्वयं कोषांग के कार्यो की समीक्षा करेंगी. इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें