36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिघलबैंक पिलटोला में एसएसबी व ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प

दिघलबैंक : भारत-नेपाल की सुरक्षा में तैनात एसएसबी की एफ कंपनी बीओपी पिलटोला कैंप के जवान और स्थानीय दो युवकों ( नयाटोला कुतुबगंज निवासी जाहिर आलम और मो सुबुद्दी) के बीच हुए विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. इसमें दोनों पक्षों से कई लोग […]

दिघलबैंक : भारत-नेपाल की सुरक्षा में तैनात एसएसबी की एफ कंपनी बीओपी पिलटोला कैंप के जवान और स्थानीय दो युवकों ( नयाटोला कुतुबगंज निवासी जाहिर आलम और मो सुबुद्दी) के बीच हुए विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. इसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गये.
युवकों का कहना है कि एसएसबी कैंप के समीप से गुजरने के दरम्यान जवानों ने मोबाइल छीन कर मारपीट किया और अपशब्द बोले. जबकि, एसएसबी जवानों का कहना है कि नेपाल में बुधवार को हो रहे स्थानीय चुनाव के कारण सुरक्षा के लिहाज से उस युवकों से पूछताछ की गयी. मोबाइल नहीं मिलने से नाराज युवकों ने इसकी सूचना अपने गांव में दी. इसके बाद कैंप के समीप ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी और दोनों पक्षों में जम कर नोक-झोंक हो गयी.
एसएसबी ने अपने कंपनी मुख्यालय सिंघीमारी को इस घटना की जानकारी दी, तो वहां से रमण बस से एसएसबी जवान पील टोला कैंप पहुंचे. इसके बाद दोनों ही तरफ से झड़प हुई और उग्र लोगों ने बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
किसी तरह चालक बस लेकर भागने में सफल हुआ. सूचना के उपरांत कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार व दिघलबैंक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार दल-बल के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. घायल मोतिबूर रहमान (22) को इलाज के लिए पुलिस जीप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पू भेज दोनों ही पक्षों को समझाने और मामले को सुलझाने का प्रयास किया. लेकिन, एसएसबी की कार्यशैली को लेकर ग्रामीण नाराज दिखे़ जबकि, एसएसबी ने ग्रामीणों पर सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. समाचार प्रेषण तक स्थिति जस की तस बनी हुई थी. हालांकि पुलिस ग्रामीणों की भीड़ हटाने में प्रयासरत करते दिखी. वहीं किशनगंज से एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम वहां पहुंच गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें