28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूई नहीं देने पर पीएचसी प्रभारी के साथ मारपीट, हंगामा

नरपतगंज(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में सोमवार को कुत्ता काटने के बाद लगनेवाले सूई दिलाने की बात पर मरीज के परिजन व पीएचसी प्रभारी के बीच नोक-झोंक हो गयी. ओपीडी सेवा चालू होने के घंटो बाद अफरा-तफरी मच गयी. कुछ क्षण बाद ही मरीज के परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी परिसर में […]

नरपतगंज(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में सोमवार को कुत्ता काटने के बाद लगनेवाले सूई दिलाने की बात पर मरीज के परिजन व पीएचसी प्रभारी के बीच नोक-झोंक हो गयी. ओपीडी सेवा चालू होने के घंटो बाद अफरा-तफरी मच गयी. कुछ क्षण बाद ही मरीज के परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया. ड्यूटी पर तैनात पीएचसी प्रभारी योगेंद्र सिंह की जम कर पिटाई कर दी. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पीएचसी प्रभारी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष नरपतगंज, सिविल सर्जन अररिया को दी गयी. घटना के घंटों बाद भी नरपतगंज थाना पुलिस के

सूई नहीं देने…
नहीं पहुंचने से आक्रोशित पीएचसी प्रभारी व कर्मी ने पीएचसी में मरीजों की सेवा बंद कर कार्रवाई की मांग पर अड़ गये.
सभी को सूई देने की जिद पर अड़े परिजन
सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के खैरा गढ़िया निवासी हंसराज पासवान पिता देवानंद पासवान, धनराज पासवान, सुनीता देवी, शोभा देवी सहित आधा दर्जन की संख्या में मरीजों ने कुत्ता काटने की सूई दिलाने के लिए पीएचसी के ओपीडी सेवा में पहुंचे. ड्यूटी पर तैनात पीएचसी प्रभारी ने जिसे कुत्ते ने काटा था उसे सूई देने व जिसे नाखून लगा था उसे नहीं देने की बात कही. इस पर मरीज के परिजन सभी को सूई देने की जिद पर अड़ गये. इसके बाद चिकित्सक व परिजनों के बीच नोक-झोंक शुरू हो गयी. जो बाद में मारपीट में बदल गयी.
नरपतगंज पीएचसी
की घटना
जान बचा कर भागे पीएचसी प्रभारी
पीएचसी प्रभारी ने चार नामजद सहित 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए थाने में दिया आवेदन
स्वास्थ्य सेवा अनिश्चितकालीन के लिए किया बंद
घटना की सूचना चिकित्सक द्वारा थानाध्यक्ष नरपतगंज व सिविल सर्जन को दी गयी. घंटों बाद पहुंचे जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों के समझाने पर सभी अस्पताल से निकले. लेकिन कुछ देर बाद भी पुलिस के नहीं पहुंचने व दोषी पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीएचसी प्रभारी ने सभी कर्मियों के साथ पीएचसी में नाराजगी जताते हुए अनिश्चितकालीन के लिए स्वास्थ्य सेवा बंद कर दिया. नतीजतन इलाज कराने पहुंचे सैकड़ों मरीजों को पीएचसी से वापस जाना पड़ा. इधर घटना के बाद पूर्व प्रखंड उपप्रमुख मनोज यादव,
नरपतगंज थानाध्यक्ष, मुखिया अनंत कुमार राय, पूर्व जिप सदस्य विपीन सम्राट सहित जनप्रतिनिधियों ने पीएचसी पहुंच कर घटना की जानकारी ली. लेकिन समाचार लिखे जाने तक चिकित्सकों की हड़ताल जारी थी. मामले को लेकर पीएचसी प्रभारी ने चार नामजद सहित 30-35 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन नरपतगंज थाना में दिया है.
चिकित्सक ने सूई देने से किया इनकार
दूसरी ओर मरीज व उनके परिजनों ने बताया कि चिकित्सक द्वारा लगाया गया आरोप गलत है. उन्होंने बताया कि तीन दिन पूर्व कुत्ता काटने के बाद भागलपुर में एक बच्चे की मौत हो जाने के बाद वे लोग कुत्ता काटने की सूई दिलाने के लिए पीएचसी पहुंचे थे. जहां चिकित्सकों ने सूई देने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें