क्राइम. शहर की नाकाबंदी कर चलाया जा रहा वाहन जांच अभियान
Advertisement
महिला से छीने डेढ़ लाख रुपये
क्राइम. शहर की नाकाबंदी कर चलाया जा रहा वाहन जांच अभियान एक महिला से बाइक सवार हेलमेट पहने दो बैखौफ अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये छीन कर फरार हो गये. अररिया : चित्रगुप्त वार्ड संख्या 21 निवासी एक महिला से सोमवार को बाइक सवार हेलमेट पहने दो अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये छीन लिये. अपराधियों […]
एक महिला से बाइक सवार हेलमेट पहने दो बैखौफ अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये छीन कर फरार हो गये.
अररिया : चित्रगुप्त वार्ड संख्या 21 निवासी एक महिला से सोमवार को बाइक सवार हेलमेट पहने दो अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये छीन लिये. अपराधियों का दुस्साहस कह लिजिए कि एसबीआइ अररिया से रुपये की निकासी कर महिला रुपये से भरे थैली को लेकर अपने घर के मुंहाने पर पहुंची ही थी कि बैखौफ अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. राशि लूटने के बाद अपराधी स्टेडियम होते हुए मुख्य बाजार की तरफ भाग निकले. उनके बाइक चलाने के अंदाज ने लोगों को भय में डाल दिया. घटना के तुरंत बाद ही तब्बसुम मंसूर पति मंसूर आलम ने घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी.
सूचना पर नगर थाना पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को ले सक्रिय हो गयी लेकिन पुलिस को अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है. छिनतई की शिकार हुई महिला तब्बसुम आरा पति मो मंसूर आलम ने इस संबंध में नगर थाना में आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि महिला रिक्शा पर बैठकर अपने घर के लिए चल पड़ी. अपने घर के पास पुहंचने के बाद वह रिक्शा से उतर कर घर की तरफ जाने लगी. इसी क्रम में विपरित दिशा से आ रहे एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने जो हेलमेट पहने हुए थे, उसके करीब पहुंचे व रुपये से भरी थैली छीनकर फरार हो गये. पीड़िता ने बताया है कि उक्त थैले में रुपये के अलावा उनका बैंक पासबुक भी था. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि छिनतई की घटना को झपट्टामार गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया है. आंशका व्यक्त की जा रही है कि इस घटना के पीछे कोढ़ा ग्रुप का हाथ होने की संभावना जतायी जा रही है. अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी तेज कर दी गयी है. शहर की नाकाबंदी कर वाहनों का सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement