28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य व उपमुख्य पार्षद की कुरसी का फैसला आज

अररिया, फारबिसगंज व जोगबनी में होगा चुनाव, प्रशासन चौकस अररिया : नगर पालिका आम निर्वाचन के क्रम में मतदान के बाद अब शुक्रवार को मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद की कुरसी का फैसला होना है. नतीजा चाह जो भी निकले, जिला प्रशासन व जिला निर्वाचन कार्यालय पूरी तरह चौकस व मुस्तैद है. जिले में […]

अररिया, फारबिसगंज व जोगबनी में होगा चुनाव, प्रशासन चौकस

अररिया : नगर पालिका आम निर्वाचन के क्रम में मतदान के बाद अब शुक्रवार को मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद की कुरसी का फैसला होना है. नतीजा चाह जो भी निकले, जिला प्रशासन व जिला निर्वाचन कार्यालय पूरी तरह चौकस व मुस्तैद है. जिले में दो नगर परिषद व एक नगर पंचायत के लिए निर्वाचित वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण भी साथ-साथ होगा.
गौरतलब है कि जिले के अररिया नगर परिषद के निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण व दोनों मुख्य पदों का चुनाव समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभा भवन में होना है. अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार झा को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं निर्वाची पदाधिकारी के सहयोग के लिए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव के अलावा अनंत कुमार झा, रणवीर कुमार पासवान, दीपक दूबे, दीपा मजूमदार आदि प्रतिनियुक्त किये गये हैं. फारबिसगंज नगर परिषद के लिए अररिया के एडीएम अमोद कुमार शरण निर्वाची पदाधिकारी हैं.
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उनके सहयोग के लिए फारबिसगंज के सीओ के अलावा राजस्व प्रशाखा के लिपिक मनेषकांत चौधरी व संजय कुमार के साथ साथ जय प्रकाश पासवान व अमित कुमार मंडल उपस्थित रहेंगे.जोगबनी नगर पंचायत के निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण व ओहदेदारों के चुनाव के लिए फारबिसगंज के एसडीओ सुनील कुमार निर्वाची पदाधिकारी हैं. उनके सहयोग के लिए बीडीओ विजय चंद्रा के अलावा फारबिसगंज बीपीआरओ आदि उपस्थित रहेंगे. निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा सभी निर्वाचित वार्ड पार्षदों को शुक्रवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी समय सहित उपलब्ध करा दी गयी है. शपथ ग्रहण कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगा.
जिले के तीन नगर निकायों में से एक निकाय में वार्ड पार्षद का एक पद रिक्त हो गया है. ऐसा मामला जोगबनी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 का है. ऐसा इसलिए हुआ कि निर्वाचित वार्ड सदस्या ने अपना त्याग पत्र दे दिया है. इस संबंध में जोगबनी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा राज्य के नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को भेजे पत्र में कहा गया है कि जोगबनी नगर पंचायत चुनाव में प्रत्याशी अनिता देवी ने वार्ड संख्या 10 व वार्ड संख्या 11 से जीत दर्ज की थी. अब उन्होंने वार्ड संख्या 11 से त्याग पत्र दे दिया है. वे केवल वार्ड 10 की निर्वाचित प्रतिनिधि रह गयी हैं. पत्र की एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय को भी भेजी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें