7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के दीघा एलिवेटेड रोड पर बड़ा हादसा, कार ने लड़की समेत छह को रौंदा, दो की पुल से गिरकर हुई मौत

दीघा एलिवेटेड रोड पर रविवार को एक तेज रफ्तार कार सवार ने लड़की समेत छह लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो युवकों की पुल के नीचे गिरने से मौत हो गयी. लड़की समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनका इलाज एम्स में चल रहा है.

पटना. दीघा एलिवेटेड रोड पर रविवार को एक तेज रफ्तार कार सवार ने लड़की समेत छह लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो युवकों की पुल के नीचे गिरने से मौत हो गयी. लड़की समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनका इलाज एम्स में चल रहा है. घायलों में सुल्तानगंज का आशुतोष, फुलवारी के खलीलपुर निवासी 22 वर्षीय आजाद उर्फ आजम और फुलवारी के फेडरल कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय हैदर शामिल है. वहीं इसके अलावा एक युवती भी गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका नाम पता देर रात तक नहीं चल सका.

9:30 बजे रात की घटना

घटना रविवार की 9:30 बजे रात की है. मृतकों में फुलवारीशरीफ के खलीलपुर निवासी 22 वर्षीय फिरदौस और 22 वर्षीय फाज शामिल है. सभी गंगा पाथ-वे पर घूमने आये थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ट्रैफिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां हालत नाजुक है. टीओपी प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि परिवार वालों को मौत की सूचना दी गयी है.

मौत के बाद मृतकों के घर में मचा कोहराम

फाज की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. सभी भागे-भागे पीएमसीएच पहुंच गये. वहीं फिरदौस के परिजन एम्स पहुंच गये. अन्य घायलों के परिजन भी एम्स पहुंच गये. पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया गया है. कार सवार भी गंभीर रूप से जख्मी है.

तेज रफ्तार थी कार पैदल घूम रहे थे सभी

दरअसल देर रात फुलवारी से पांच युवक व एक लड़की बाइक से दीघा-एम्स एलिवेटेड (गंगा पाथ- वे) पर घूमने आये थे. रूपसपुर थाना क्षेत्र स्थित पुल पर बाइक लगा पैदल सभी घूम रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट कार आयी और सभी को रौंदते खुद पुल पर पलट गयी. इसमें दो युवक सीधे पुल से नीचे जा गिरे. कार सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसका इलाज भी निजी अस्पताल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें