पटना: फिल्म निर्माता और बेतिया से जदयू के प्रत्याशी प्रकाश झा ने कहा है कि देश की सत्ता हथियाने के लिए बड़ी पूंजी का निवेश हो रहा है. जब इतनी बड़ी पूंजी लगेगी, तो इसका लाभ भी वसूला जायेगा. यह देश के लिए बड़ा खतरा है.
देश में भाईचारे को खतरा पैदा किया जा रहा है. पी एंड एम मॉल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि देश और राज्य के सामने इस तरह की समस्याओं को देखते हुए मैं राजनीति में लौटा हूं. नीतीश जी से बात हुई. हमे लगा कि राजनीतिक हस्तक्षेप जरूरी है. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास के आयाम बने हैं.
विशेष सहायता की जरूरत : राज्य के विकास के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जरूरी है. इसे लोग समझ रहे हैं. राज्य को तेजी से विकास के लिए बड़ी पूंजी और विशेष सहायता की आवश्यकता है.यह सब तभी संभव होगा जब नीतीश कुमार का हाथ मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि बिहार को ऐसी स्थिति से बचाया जाये ताकि फिर से यहां जंगल राज्य कायम न हो. पिछले चुनाव में हार के कारणों पर कहा कि वोट बंटने के कारण कम वोट से उनकी हार हुई थी. इस बार ऐसी बात नहीं है. चुनाव प्रचार में फिल्म स्टार के उपयोग के बारे में कहा कि वह खुद ही बड़े स्टार हैं . इसलिए किसी स्टार को नहीं लाया जायेगा. भाजपा की लहर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लहर उपरि स्तर पर है.
मछली पालन कार्य शुरू : चीनी मिल खोलने की जानकारी देते हुए कहा कि जिनकी जमीन ली गयी थी,उन्हें वापस कर दी गयी है.180 जमीन वालों की सहमति से 45 एकड़ में मछली पालन शुरू किया गया है. उन्होंने आरोप से इनकार करते हुए कहा कि किसी ने जमीन वापस की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. झा ने कहा कि भाजपा सांसद संजय जायसवाल के इशारे पर बेतिया अस्पताल मे तोड़फोड़ और मेरे विरोध में प्रदर्शन किया गया था.