Advertisement
आम तोड़ने के विवाद में दो भाइयों की पीट-कर हत्या
सीतामढ़ी : जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पथराही गोट में आम तोड़ने के विवाद में सोमवार की रात दो सगे भाइयों 10 वर्षीय फूल कुमार व आठ वर्षीय राजा कुमार की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. दोनों के शव मंगलवार को कीचड़ में सने हुए मिले. मृत बच्चों की मां के बयान पर […]
सीतामढ़ी : जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पथराही गोट में आम तोड़ने के विवाद में सोमवार की रात दो सगे भाइयों 10 वर्षीय फूल कुमार व आठ वर्षीय राजा कुमार की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. दोनों के शव मंगलवार को कीचड़ में सने हुए मिले. मृत बच्चों की मां के बयान पर अरुण सिंह, मदन सिंह एवं संजय सिंह पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
परिजनों के अनुसार, दोनों दादा बिल्टू बैठा के लिए रात का खाना लेकर आम के बागीचे में गये थे. इसके बाद से दोनों घर नहीं लौटे. बाजपट्टी के थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि आम तोड़ने को लेकर विवाद में दोनों बच्चों की हत्या की गयी है. इस मामले में नामजद आरोपित संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एसएसबी के श्वान दस्ते का भी सहयोग लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement