पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया ब्वॉय हैं. मीडिया डार्लिग हैं. मीडिया ही लिख रही थी कि बिहार का विकास चीन और अमेरिका से भी आगे चला गया है. कहां है विकास. नरेंद्र मोदी की पार्टी से नीतीश की पुरानी दोस्ती है. श्री मोदी डिरेल्ड हो गये हैं.
अहंकारी भाषा बोल रहे हैं. नीतीश कुमार उससे आगे चले गये हैं. नरेंद्र मोदी ने शिव सेना से दोस्ती कर ली है. उसे बिहारियों से वोट मांगने का हक नहीं है. नीतीश कुमार ने शिव सेना के सामने सरेंडर कर लिया. मुंबई में जाकर उन्होंने पहले जय महाराष्ट्र बोला.
यह समझौता हुआ था कि पहले जय महाराष्ट्र बोलना है. मुंबई में राहुल राज की हत्या किसने की थी? राजद कार्यालय पहुंचे शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार कोई फैक्टर नहीं रह गये हैं. बिहार में कोई लड़ाई नहीं है. यूपीए गंठबंधन की लड़ाई उनके नेतृत्व में बिहार में लड़ी जा रही है. इसके कारण जदयू और भाजपा में उम्मीदवारों की बैंकरप्सी हो गयी है. उम्मीदवार नहीं मिल रहा है, तो राजद से लोगों को ले जा रहे हैं. राजद के लोग हो मोरचे पर तैनात कर दिये गये हैं. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि जो लोग चले गये हैं, उनक ो लौटाया नहीं जायेगा. जो चला गया, उसने सांप्रदायिक ताकतों के पैर पर अपनी पगड़ी रख दी है. क्या लालू प्रसाद और उनकी जनता किसी की पैर पकड़नेवाली है?
रांची हाइकोर्ट में अपील दायर : लालू प्रसाद ने कहा कि मीडिया में भ्रामक रिपोर्ट आ रही है. उन्होंने रांची हाइकोर्ट में अपील दायर की है. कोर्ट में दायर अपील में कहा गया है कि सेम व सिमिलर चार्ज के लिए कई बार सजा नहीं होती. एक मुरगी को नौ बार हलाल नहीं किया जाता. उन पर पैसे लेने का आरोप नहीं है. साजिश का आरोप है. न्यायपालिका पर उन्हें पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि वे फिर संसद में लौटेंगे तब तक वे गांव-गांव में संसद लगायेंगे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की आम पार्टी अब तुम पार्टी में बदल गयी है. योगेंद्र यादव के मुंह पर कालिख पोता गया.
सात को कराया पार्टी में शामिल
लालू प्रसाद ने गोरियाटोली के धनंजय कुमार उर्फ राजू यादव को प्रदेश महासचिव नियुक्ति किया है. उन्होंने पार्टी कार्यालय में गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के पूर्व प्रत्याशी वीरभद्र यशराज, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शत्रुघ्न झा, मसौढ़ी से भाजपा के रामजी सिंह, गया से भाजपा के धर्मेद्र कुमार श्रीवास्तव को, बेलागंज से भाजपा के शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को, घोसी से भाजपा के राम उदय सिंह और भाजपा के सुबोध कुशवाहा को राजद की सदस्यता दी. इस मौके पर पार्टी नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री, अली असरफ फातिमी, विधायक रामानंद यादव, प्रवक्ता एजाज अहमद, मृत्युंजय तिवारी, शक्ति सिंह यादव सहित अन्य नेता मौजूद थे.