Advertisement
वृद्धा गयी थी मार्निंग वॉक को, मिली मौत
दर्दनाक. हादसे के बाद हंगामा, गुस्साये लोगों ने ट्रक का शीशा तोड़ा, लगाया जाम, की आगजनी फुलवारीशरीफ : शहर के खगौल लख से एम्स मोड़ जानेवाले सोन नहर रोड में गोविंदपुर के पास 70 वर्षीया वृद्धा को बालू लोडेड ट्रक ने कुचल दिया. घटना में मौके पर ही वृद्धा की मौत हो गयी. दुर्घटना के […]
दर्दनाक. हादसे के बाद हंगामा, गुस्साये लोगों ने ट्रक का शीशा तोड़ा, लगाया जाम, की आगजनी
फुलवारीशरीफ : शहर के खगौल लख से एम्स मोड़ जानेवाले सोन नहर रोड में गोविंदपुर के पास 70 वर्षीया वृद्धा को बालू लोडेड ट्रक ने कुचल दिया. घटना में मौके पर ही वृद्धा की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी करते हुए हंगामा करने लगे. सड़क जाम की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सड़क जाम समाप्त कराया. ड्राइवर व खलासी भागने में सफल रहे.
गुस्साए लोगों ने ट्रक का शीशा तोड़ दिया. गुरुवार की अहले सुबह गोविंदपुर निवासी स्व बुंदेला चौहान की पत्नी सरस्वती देवी सड़क पर टहलने निकली थी. इसी दौरान बालू लोडेड ट्रक ने बैक में ही तेजी से आकर वृद्धा को कुचल दिया. मौके पर ही वृद्धा की मौत की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. शव से लिपट कर परिजन चीत्कार करने लगे.इधर, घटना के विरोध में लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. साथ ही वे प्रदर्शन करने लगे.
ग्रामीण मृतक के परिजनों मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. बाद में प्रशासन के लोग पहुंचे और प्रदर्शन करनेवाले लोगों को समझा कर मामला शांत किया.
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.लोगों का कहना है कि इस रोड पर कई वर्षों से सड़क निर्माण कार्य इतनी धीमी गति से चल रहा है और बालू लोडेड ट्रक मौत की रफ्तार से धूल उड़ाते हुए दौड़ते रहता है. आये दिन यहां पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. वहीं, पुलिस वाहनों की बेलगाम रफ्तार पर लगाम लगाने में विफल है.
नौबतपुर. स्कूल से घर लौट रहे 10 वर्षीय छात्र मोनू को हाइवा ने कुचल दिया. गंभीर रूप से जख्मी छात्र को परिजन अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने हाइवा समेत चालक को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.
घटना गुरुवार को नौबतपुर -बिहटा रोड पर स्थानीय थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव के समीप घटी. बताया जाता है कि कर्णपुरा निवासी छोटे यादव का पुत्र गांव के ही सरकारी स्कूल से पढ़ कर छुट्टी के बाद घर लौट रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे बेलगाम हाइवा की चपेट में आ गया. पकड़ा गया हाइवा चालक मुरारी मखदुमपुरका निवासी बताया जाता है.
इस घटना से गांव में शोक है.
फुलवारीशरीफ : बेलगाम ट्रैक्टर ने गुरुवार की दोपहर राष्ट्रीय गंज में बाइक सवार ठेकेदार को कुचल दिया़ इसके बाद भाग रहे ट्रैक्टर ने ठेला पर तरबूज बेचनेवाले व ईख का रस बेचनेवाले समेत दो और दुकानदारों को धक्का मारते हुए रेलवे क्रॉसिंग पार कर जगदेव पथ की और भागने में सफल हो गया़ इस घटना के बाद जमा भीड़ हो-हंगामा करने लगी.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार ठेकेदार हरेंद्र बिड़ला कॉलोनी में निर्माण कार्य करवा रहा था़ ठेकेदार दोपहर में बाइक से कहीं जा रहा था . तभी तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया.
जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया़ वहीं, तरबूज और इख का रस बेचनेवालों और अन्य दुकानदारों को मामूली चोटें आयी हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और कार्रवाई में जुट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement