13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से टकरायी बाइक, दो मरे

भगवानपुर (वैशाली). हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर बेनीपट्टी पीरापुर हॉल्ट के समीप 27 नंबर रेलवे फाटक पर वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से मोटरसाइकिल टकराने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में भगवानपुर थाने के बिठौली गांव निवासी व गोरौल प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रसलपुर इनायत के प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार धीरज व गोरौल थाने के […]

भगवानपुर (वैशाली). हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर बेनीपट्टी पीरापुर हॉल्ट के समीप 27 नंबर रेलवे फाटक पर वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से मोटरसाइकिल टकराने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में भगवानपुर थाने के बिठौली गांव निवासी व गोरौल प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रसलपुर इनायत के प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार धीरज व गोरौल थाने के बभनटोली गांव निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक बाबू लाल राय शामिल हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों व्यक्ति बाइक से विद्यालय कार्य के लिए बीआरसी, गोरौल जा रहे थे. इसी दौरान मानवरहित गुमटी को पार करने के क्रम में वैशाली एक्सप्रेस की चपेट में आ गये. घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते घटना स्थल पर हजारों लोग जमा हो गये. लोगों का कहना था कि उस स्थान पर अभी दर्जनों लोग चपेट में आ चुके हैं. पूर्व में भी अवध-आसाम एक्सप्रेस से ट्रैक्टर की टक्कर हुई थी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी थी. हॉल्ट के 27 एव 29 नंबर गुमटी पर अभी तक फाटक नहीं लग सका. आक्रोशित लोग रेल ट्रैक पर घरना पर बैठ गये और लाल झंडा लगा कर 15231 मुजफ्फपुर गुंडिया एक्सप्रेस को घंटों रोक दिया. नतीजतन 55209 सवारी गाड़ी, सराय स्टेशन पर 15028 मौर्य एक्सप्रेस सराय, ग्वालियर मेल भगवानपुर स्टेशन पर खड़ी है. जबकि 18181 टाटा-छपरा एक्सप्रेस तथा बाघ एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया. इस दौरान भगवानपुर स्टेशन रुकी गाड़ियों में यात्रियों ने हंगामा किया और तोड़फोड़ की. आक्रोशित ग्रामीण समाचार प्रेषण तक स्टेशन पर जमे हुए थे. घटनास्थल पर रेल अधिकारियों के मुजफ्फरपुर, आरपीएफ इंस्पेक्टर एवं गोरौल और भगवानपुर पुलिस मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें