मदनपुर (औरंगाबाद) : सलैया थाना क्षेत्र के चाल्हो जोन में पुलिस द्वारा चलाये गये ऑपरेशन सैडो के तहत भारी मात्र में विस्फोटक सामग्री व बम सोमवार की शाम बरामद किया गया है. इस घटना से संबंधित प्राथमिकी सलैया थानाध्यक्ष सुबोध प्रसाद के बयान पर दर्ज की गयी है. इसमें भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता त्यागी जी उर्फ बाबा, राम प्रवेश यादव, बिहारी रवानी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में थानाध्यक्ष ने उल्लेख किया है कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त कराने के उद्देश्य से सलैया पुलिस ने चाल्हो पहाड़ पर ऑपरेशन सैडो चलाया गया. इसमें सलैया थानाध्यक्ष सुबोध प्रसाद, मदनपुर थाना के दारोगा मनोज कुमार, कोबरा- 215, एसटीएफ- 5 सहित जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे. रास्ते में बरियावां, टिकवा स्थान, जयनगर ठेकही तक तलाशी ली गयी. इस दौरान सूत्रों से जानकारी मिली की कुछ नक्सली नेता हथियारों के साथ जमा होकर कोई घटना का अंजाम देने के लिए पहाड़ पर योजना बना रहे है.
सूचना के आधार पर जैसे ही पुलिस वहां पहुंची की माओवादी फायरिंग करते हुए भाग निकले, जब पुलिस जांच की तो घटनास्थल से 32 एके लाइन विस्फोटक, तीन पैकेट विस्फोटक, स्टील के केन में बम बनाने वाला दो किलो पाउडर, तीन जिंदा केन बम, 18 पीस डेटोनेटर, प्रेशर कुकर की सीटी पांच पीस, बारूद पाउडर दो किलो तथा कई मीटर तार बरामद किये गये है. थानाध्यक्ष ने बताया कि माओवादी कोई न कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.