पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आज कहा कि रामकृपाल यादव के पार्टी छोड़कर जाने से राजद की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है, इसलिए टिकट के लिए लोग इधर-उधर भाग रहे हैं, लेकिन इससे हमारी पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
चुनाव के बाद यह स्पष्ट भी हो जायेगा. वहीं मीसा भारती ने कहा कि रामकृपाल हमारे चाचा हैं, वे जहां जायें खुश रहें. हमारे संबंध कभी खराब नहीं होंगे. गौरतलब है कि पाटलिपुत्र सीट का टिकट मीसा भारती को दिये जाने से रामकृपाल नाराज हैं और पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले हैं.