Advertisement
युवक की हत्या के बाद आरोपित का घर फूंका
वीरपुर(बेगूसराय). वीरपुर थाने के सहुरी गांव में रविवार की देर रात अपराधियों ने आपसी रंजिश में शिव कुमार सिंह के 18 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. सोमवार की अहले सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने आरोपित के घर की गली में युवक का शव देखा, वे आक्रोशित हो गये. इसके […]
वीरपुर(बेगूसराय).
वीरपुर थाने के सहुरी गांव में रविवार की देर रात अपराधियों ने आपसी रंजिश में शिव कुमार सिंह के 18 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. सोमवार की अहले सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने आरोपित के घर की गली में युवक का शव देखा, वे आक्रोशित हो गये. इसके बाद चंद मिनटों में ही आरोपित खुशदिल सिंह के घर में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया. जब तक आरोपित का घर धू-धू कर जल नहीं गया, तब तक लोग शांत नहीं हुए. घटना में ग्रामीण रामचंद्र सिंह भी घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया. बाद में एसपी हरप्रीत कौर, सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र, सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह, इंस्पेक्टर अमरनाथ सिंह, थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. काफी समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए, तब शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना का कारण कोर्ट में चल रहा विवाद है. पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आगजनी में पड़ोसी ग्रामीण उगनदेव सिंह, दयानंद सिंह, रामबदन के घर भी चपेट में आ गये. पुलिस कैंप कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement