23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिवेणीगंज के दारोगा 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार

सुपौल : त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 165/16 में केस डायरी कोर्ट में जमा कराने के लिए रिश्वत मांगने के मामले में एक दारोगा को निगरानी की टीम ने बुधवार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. घटना दिन के करीब 11:30 बजे की है, जब दारोगा निगरानी पुलिस के हत्थे चढ़ […]

सुपौल : त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 165/16 में केस डायरी कोर्ट में जमा कराने के लिए रिश्वत मांगने के मामले में एक दारोगा को निगरानी की टीम ने बुधवार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. घटना दिन के करीब 11:30 बजे की है, जब दारोगा निगरानी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. निगरानी डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार ने बताया कि कांड के प्रतिवादी संतोष कुमार द्वारा पूर्व में ही निगरानी पुलिस को आशय की सूचना दी गयी थी.
इसमें सूचक ने आरोप लगाया था कि उसके विरुद्ध त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है. कांड में उसके सहयोग के लिए त्रिवेणीगंज थाना के अवर निरीक्षक विमल होरो द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है. सूचना के आधार पर निगरानी पुलिस द्वारा पहले तहकीकात की गयी.
15 हजार रुपये घूस लेते डीपीओ को निगरानी ने दबोचा
बक्सर. शिक्षा विभाग के डीपीओ विनायक पांडेय को निगरानी की टीम ने बुधवार को 15 हजार रुपये घूस लेते उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. डीपीओ एक सेवानिवृत्त शिक्षक से 15 हजार रुपये ले रहे थे.
गिरफ्तारी के बाद डीपीओ को लेकर निगरानी की टीम पटना रवाना हो गयी. डीपीओ विनायक पांडेय आगामी जून में रिटायर होने वाले थे. राजपुर थाना क्षेत्र के जमुनी डेरा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक अक्षयवर नाथ पांडेय 2014 में सेवानिवृत्त हुए थे. सेवानिवृत्ति के बाद सरकार से मिलने वाले लाभ को देने के लिए डीपीओ 15 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. शिक्षक ने इसकी शिकायत विजिलेंस के अधिकारियों से की थी. इसके डीपीओ को दबोचने के लिए विजिलेंस के डीएसपी जमारूद्दीन के नेतृत्व में टीम गठित की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें