23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 घंटे बाद भी गिरफ्त में नहीं आये लुटेरे

राजधानी एक्स लूटकांड. कोच, टीटीइ व निलंबित जवानों को पूछताछ के लिए बुलाया गया मुगलसराय पटना : रविवार की अहले सुबह 3:30 बजे मुगलसराय रेल मंडल क्षेत्र के गहमर स्टेशन के समीप अपराधियों ने राजधानी एक्सप्रेस की पांच कोच में एक साथ लूटपाट की. अपराधी यात्रियों के पर्स, मोबाइल, बैग, रुपये व चेन छीन कर […]

राजधानी एक्स लूटकांड. कोच, टीटीइ व निलंबित जवानों को पूछताछ के लिए बुलाया गया मुगलसराय
पटना : रविवार की अहले सुबह 3:30 बजे मुगलसराय रेल मंडल क्षेत्र के गहमर स्टेशन के समीप अपराधियों ने राजधानी एक्सप्रेस की पांच कोच में एक साथ लूटपाट की. अपराधी यात्रियों के पर्स, मोबाइल, बैग, रुपये व चेन छीन कर फरार हो गये. घटना के 40 घंटे बाद सोमवार की रात आठ बजे तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी. हालांकि, मुगलसराय जीआरपी ने यात्रियों के लूटे गये मोबाइल के सिम नंबर के साथ-साथ मोबाइल के आइएमइआइ नंबर को सर्विलांस पर डाला है, लेकिन अब तक अपराधियों का लोकेशन नहीं मिला है. वहीं, मुगलसराय जीआरपी ने हिरासत में लिये गये तीनों कोच अटेंडेंट से पूछताछ शुरू कर दी है, जिसमें अपराधियों के सुराग मिलने की संभावना जतायी जा रही है.
टीटीइ से की जायेगी पूछताछ : पीड़ित रेल यात्रियों ने स्कॉर्ट टीम, कोच अटेंडेंट और टीटीइ पर कोई सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था. टीटीइ की मिलीभगत से अनाधिकृत यात्री मुगलसराय में सवार हुए. इस आरोप के आधार पर पटना रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने ए-चार, बी-सात व आठ कोच में तैनात दो टीटीइ से रविवार की देर रात पूछताछ की.
इन दोनों टीटीइ को मुगलसराय बुलाया गया है, जहां इलाहाबाद रेल एसपी इनसे पूछताछ करेंगे. वहीं, सोमवार को सस्पेंड किये गये आरपीएफएस के एक एएसआइ व छह जवानों को पूछताछ के लिए मुगलसराय भेज दिया गया.
अपराधियों को पकड़ने के लिए चल रही छापेमारी : राजधानी एक्सप्रेस की घटना गहमर स्टेशन के समीप की है. इसको लेकर पीड़ित यात्रियों ने जंकशन जीआरपी में लिखित शिकायत दर्ज करायी, जिस पर जीआरपी ने आइपीसी की धारा 379 व 334 यानी चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर मुगलसराय जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया.
इसके बाद मुगलसराय जीआरपी जंकशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही गहमर, भदौरा और अासपास के इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है, ताकि लुटेरा गिरोह गिरफ्त में आ सके. हालांकि, अब तक की छापेमारी में पुलिस को सफलता नहीं मिली है.
पटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं
पीड़ित यात्रियों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसे मुगलसराय को ट्रांसफर कर दिया गया. अब कार्रवाई करने की जिम्मेवारी मुगलसराय जीआरपी की है. पूछताछ के लिए कोच अटेंडेंट को भेज दिया गया है. मैंने खुद टीटीइ से पूछताछ की है. अब तक पटना में लूटकांड से संबंधित किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है.
जितेंद्र मिश्रा, रेल एसपी, पटना
शीघ्र ही पकड़ लिये जायेंगे अपराधी
अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. मोबाइल के सिम नंबर सर्विलांस पर रखे गये हैं. कोच अटेंडेंट और निलंबित स्कॉर्ट टीम से पूछताछ की जा रही है. टीटीइ को भी मुगलसराय बुलाया जायेगा. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन शीघ्र ही अपराधी पकड़ लिये जायेंगे.
कवींद्र प्रताप सिंह, रेल एसपी, इलाहाबाद
पटना : रनिंग ट्रेनों में टीटीइ की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगायी जाती है, ताकि ट्रेनों में तैनात टीटीइ ईमानदारी से ड्यूटी कर सकें. हालांकि, यह नियम राजधानी एक्सप्रेस पर लागू नहीं होता है. राजधानी एक्सप्रेस में दर्जन भर टीटीइ ऐसे हैं, जिनकी लगातार ड्यूटी लगायी जाती है.
इतना ही नहीं, इसमें अधिकतर टीटीइ रेलवे विजिलेंस से रंगे हाथ पकड़े भी गये हैं. इन टीटीइ को विजिलेंस ने राजधानी एक्सप्रेस की ड्यूटी पर रोक भी लगायी है. इसके बावजूद अधिकारियों की मिलीभगत से इन टीटीइ की ड्यूटी राजधानी एक्सप्रेस में लगायी जाती है. यही वजह है कि अनाधिकृत यात्री राजधानी एक्सप्रेस में सवार हो जाते हैं.
दस-दस वर्षों से जंकशन व टर्मिनल पर तैनात हैं टीटीइ : जंकशन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर करीब 300 टीटीइ पदस्थापित हैं. इन टीटीइ को वरीयता के आधार पर प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेनों में ड्यूटी लगायी जाती है. वहीं, पोस्टिंग के तीन-चार वर्ष की अवधि पूरा करने के बाद ही ट्रांसफर हो जाना चाहिए. लेकिन, जंकशन व टर्मिनल पर सौ से अधिक टीटीइ ऐसे हैं, जो आठ-दस वर्षों से एक ही जगह पदस्थापित हैं. पिछले आठ माह के भीतर डीआरएम ने दो बार कहा है कि लंबे समय से एक ही जगह पर पदस्थापित कर्मियों का ट्रांसफर किया जायेगा.
ट्रांसफर में भी की जाती है अनियमितता : हाल के महीनों में दानापुर रेलमंडल के 28 सीनियर टीटीइ को डिप्टी सीआइटी में प्रोन्नति दी गयी है. प्रोन्नति के नाम पर सिर्फ 26 डिप्टी सीआइटी का ट्रांसफर किया गया, लेकिन दो डिप्टी सीआइटी का ट्रांसफर नहीं किया गया. यह दोनों डिप्टी सीआइटी टर्मिनल पर पदस्थापित हैं. इतना ही नहीं, इससे पहले भी सीनियर टीटीइ को डिप्टी सीआइटी में प्रोन्नति दी गयी. इसमें एक भी डिप्टी सीआइटी का ट्रांसफर नहीं किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें