पटना: महिला थाने में शादी का मंडप बना और प्रेमी-प्रेमिका की शादी करायी गयी. इस दौरान बराती सह गवाह के रूप में पुलिस वाले थे. आलमगंज स्थित बेलवरगंज में रहने वाले युवक व युवती के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
दोनों के घर आसपास ही थे. लेकिन, एक माह पहले दोनों के प्यार में खटास हो गया. इसी बीच युवती को जानकारी हुई कि वह एक माह के गर्भ से है. उसके परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन लोगों ने रानी को लोक -लाज के ख्याल से अपने रिश्तेदार के घर पर भेज दिया. इसके बाद उसके परिजनों ने युवक और उसके परिजनों से शादी करने को राजी करने के लिए काफी प्रयास किया. लेकिन लड़का शादी करने को तैयार नहीं हुआ और उसने प्रेमिका से रिश्ता तोड़ अपनी शादी कहीं और ठीक कर ली. नौ मार्च को उसकी शादी होनी थी.
तो थाने पहुंची लड़की
दूसरी जगह शादी करने की बात की जानकारी किसी तरह युवती को लग गयी. इसके बाद वह शुक्रवार को महिला थाना पहुंच गयी और जानकारी दी कि युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और यौन शोषण करता रहा, जिसके कारण वह गर्भवती हो गयी है. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही उसका मेडिकल चेकअप कराया, जिससे उसके बयान की सत्यता की पुष्टि हो गयी.
आज थी लड़के की शादी
इसके बाद महिला थाने की पुलिस हरकत में आयी और आरोपित को पकड़ कर थाने पर ले आयी. लड़के के आवास पर शनिवार को हल्दी का कार्यक्रम था. उसके साथ परिजन भी दौड़े-दौड़े थाना पहुंचे. प्रेमिका व उसके परिजनों को भी बुलाया गया. पहले तो लड़के ने शादी न करने की बात पर अड़ा रहा, लेकिन जैसे ही पुलिस ने उसे कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजे जाने की जानकारी दी, तो उसके होश उड़ गये. इसके बाद वह शादी करने को राजी हो गया. दोनों के परिजनों के सामने ही विधि-विधान के अनुसार महिला थाने में शादी रचायी गयी और दुल्हन को दूल्हे के घर भेज दिया गया. इस मौके पर थाने के तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे.