Advertisement
लफंगों ने कबड्डी खिलाड़ी को दी धमकी, खेलना छोड़ो वरना होगा रेप
मोकामा : कबड्डी की राष्ट्रीय जूनियर और सब जूनियर प्रतियोगिता खेल चुकी कबड्डी खिलाड़ी को खेल छोड़ने की धमकियां दी जा रही हैं. उसका पीछा किया जाता है. मनचले गंदे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. खेल नहीं छोड़ने पर दुष्कर्म की धमकी दी जा रही है. पटना जिला के पंडारक थाना क्षेत्र में कबड्डी खिलाड़ी […]
मोकामा : कबड्डी की राष्ट्रीय जूनियर और सब जूनियर प्रतियोगिता खेल चुकी कबड्डी खिलाड़ी को खेल छोड़ने की धमकियां दी जा रही हैं. उसका पीछा किया जाता है. मनचले गंदे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.
खेल नहीं छोड़ने पर दुष्कर्म की धमकी दी जा रही है. पटना जिला के पंडारक थाना क्षेत्र में कबड्डी खिलाड़ी के साथ दबंगों ने इतनी छेड़खानी और अभद्र आचरण किया कि वह ऊब कर बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की फरियाद लेकर पहुंच गयी. पंडारक थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडारक गांव निवासी उमेश यादव की बेटी जूनियर और सब जूनियर स्तर की राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी है और कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चले चुकी है.
अथमलगोला के रूपस स्थित सद्भावना युवा मंच में वह कबड्डी का नियमित प्रैक्टिस करती है. गांव के कुछ असामाजिक तत्वों को कबड्डी खिलाड़ी का खेलना रास नहीं आता है और ये लोग हमेशा उसके साथ गाली- गलौज और छेड़खानी करते हैं. इतना ही नहीं कबड्डी खिलाड़ी को दुष्कर्म तक की धमकी दी गयी. बीते 26 मार्च को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को फोन पर सूचना देने के बाद पंडारक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी और बजाय किसी कार्रवाई के लड़की को आश्वासन देकर पुलिस टीम चलती बनी. पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से असामाजिक तत्वों के मंसूबे बढ़ गये और 29 मार्च को गांव के कुछ असामाजिक तत्व कबड्डी खिलाड़ी के घर पर चढ़ गये और बाहर खेलने जाने से मना किया. इतना ही नहीं उसके चरित्र पर कई तरह के लांछन भी लगाये गये.
साथ ही मानसिक प्रताड़ना भी दी गयी. डरी- सहमी खिलाड़ी ने अपनी मां के साथ बाढ़ के एएसपी ऑफिस में आकर न्याय की गुहार लगायी. एएसपी मनोज तिवारी हालांकि छुट्टी पर हैं, लेकिन सहायक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद पुलिस अधिकारियों और अन्य पुलिसकर्मियों ने लड़की को कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा तत्काल पंडारक थानाप्रभारी मामले से अवगत कराया. पंडारक थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि लड़की का बयान दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
गांव के ही लड़कों पर आरोप : कबड्डी खिलाड़ी के साथ छेड़खानी और धमकी का आरोप गांव के ही लड़कों पर है. खिलाड़ी के अनुसार गांव के ही रोहित सिंह और अतुल कुमार अपने साथियों के साथ मिल कर न सिर्फ अभद्र टिप्पणियां करते हैं, बल्कि चरित्र पर भी लांछन लगाते हैं. आरोप है कि खेल छोड़ने की धमकी दी जाती ही और कबड्डी नहीं छोड़ने पर रेप की धमकी दी जाती है.
चार राष्ट्रीय और नौ राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में ले चुकी है हिस्सा
कबड्डी खिलाड़ी धनवंती कबड्डी की प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. समस्याओं के बावजूद उसने कबड्डी खेलना जारी रखा. गांव से अथमलगोला जाकर वह कबड्डी की प्रैक्टिस करती है. अब तक वह चार राष्ट्रीय और नौ राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement