Advertisement
आरा में सिनेमा हॉल मालिक के बेटे को मारी गोली, रेफर
आरा (भोजपुर) : शहर में गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप व सिनेमा हॉल के मालिक मोहन सिंह के पुत्र चंदन सिंह उर्फ पुलू को दिनदहाड़े गोली मार दी. चंदन बड़हरा की पूर्व विधायक आशा देवी के दामाद जनमेजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह का भाई है. सदर अस्पताल से उसे पटना रेफर कर […]
आरा (भोजपुर) : शहर में गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप व सिनेमा हॉल के मालिक मोहन सिंह के पुत्र चंदन सिंह उर्फ पुलू को दिनदहाड़े गोली मार दी. चंदन बड़हरा की पूर्व विधायक आशा देवी के दामाद जनमेजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह का भाई है. सदर अस्पताल से उसे पटना रेफर कर दिया गया. युवक की पीठ में गोली लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले. घटना को लेकर शहर में अफरा-तफरी मच गयी.
स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार चंदन सिंह उर्फ पुलू घर से खाना खाकर बुलेट बाइक से मोहन सिनेमा जा रहा था. रास्ते में नगर थाने के महादेवा रोड स्थित बालिका उच्च विद्यालय के पास तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने वहां से खोखा बरामद किया है.
ससुराल में दामाद को पीट कर मार डाला
जंदाहा (वैशाली). जंदाहा थाने के महीपूरा गांव में ससुराल आये दामाद को घर में बंद करने के बाद उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जलाने के लिए चिता पर रखा हुआ शव बरामद कर लिया.
मृतक की पहचान पटोरी थाने के माधोपुर सराही धमौन गांव निवासी सुजीत कुमार के रूप में की गयी है. मृतक की माता बनारसी देवी ने पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया है कि छह माह पहले जंदाहा थाने के महपुरा निवासी रुदल चौधरी ने सुजीत कुमार का अपहरण कर अपनी बेटी से शादी कर दी थी. शादी के बाद पत्नी के बुलाने पर वह दूसरी बार ससुराल आया था. ससुरालवाले चाहते थे कि सुजीत अपनी जमीन पत्नी के नाम कर दे. ऐसा नहीं करने पर ससुरालवालों ने बुधवार को हत्या कर दी. उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. ससुराल वाले गुरुवार की दोपहर लाश को जलाने के लिए कटसारी चंवर में ले गये थे.
लाश को चिता पर लिटा दिया था. चंवर में लकड़ी, यूरिया, चीनी, केरोसिन तेल एवं साइकिल के टायर रखे हुए थे. स्थानीय लोगों के विरोध करने ससुरालवालों ने पहले दबंगई की, फिर सभी भाग निकले. ससुराल वाले अवैध हथियार से लैस थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement