Advertisement
रोका रास्ता, थाने पर प्रदर्शन
पटना सिटी : मंगलवार को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के स्वास्थ्य भवन मलेरिया ऑफिस के बाहर अशोक राजपथ को कर्मचारियों ने जाम कर दिया. शाम लगभग चार बजे सड़क पर उतरे कर्मचारी मारपीट के आरोपित कर्मचारी धनंजय की गिरफ्तारी मांग कर रहे थे. बिहार राज्य मौसमी डीडीटी छिड़काव कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर सड़क पर उतरे […]
पटना सिटी : मंगलवार को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के स्वास्थ्य भवन मलेरिया ऑफिस के बाहर अशोक राजपथ को कर्मचारियों ने जाम कर दिया. शाम लगभग चार बजे सड़क पर उतरे कर्मचारी मारपीट के आरोपित कर्मचारी धनंजय की गिरफ्तारी मांग कर रहे थे. बिहार राज्य मौसमी डीडीटी छिड़काव कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर सड़क पर उतरे छिड़काव कर्मी का कहना था कि जब गिरफ्तारी नहीं होगी, उनका आंदोलन और तेज होगा.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे यूनियन के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मारपीट के आरोपित कर्मचारी की गिरफ्तारी के लिए यूनियन के छिड़काव कर्मी दोपहर 12 बजे सुल्तानगंज थाना पहुंचे, लेकिन परीक्षा ड्यूटी की वजह पुलिस पदाधिकारी ने चार बजे के बाद कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन चार बजे जब पुलिस नहीं आयी, तो सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
लगभग आधा घंटा से भी अधिक समय तक सड़क पर रहे कर्मियों को बाद में जिला मलेरिया पदाधिकारी शंभु शरण सिंह ने उचित कार्रवाई का भरोसा देेकर सड़क जाम हटवाया. अध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को जिला मलेरिया पदाधिकारी ने वार्ता के लिए बुलाया है. वार्ता सम्मानजनक और आरोपित पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन और तेज होगा.
क्या है मामला
बताते चलें कि बीते सोमवार को छिड़काव कर्मचारियों ने समायोजन की मांग को लेकर कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना आरंभ किया था. धरना पर बैठे कर्मी सुरेंद्र प्रसाद के साथ दूसरे कर्मी धनंजय ने मारपीट की थी.
मारपीट में जख्मी सुरेंद्र का एनएमसीएच में उपचार कराया गया. इसके बाद धनंजय के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया था. दूसरी ओर कर्मियों की ओर से अशोक राजपथ को जाम करने की वजह से गांधी मैदान से गायघाट के बीच चलने वाले ऑटो, बस व अन्य वाहनों का परिचालन बाधित रहा. जिससे यात्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement