Advertisement
प्राधिकार ने खारिज किया आवेदन शहाबुद्दीन को सरकार से नहीं मिलेगा वकील
सीवान : पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की विशेष अदालत में मुकदमों की पैरवी के लिए अपने अधिवक्ता को सरकारी खर्च पर नामित करने के आवेदन को जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने खारिज कर दिया. दो माह पूर्व मो. शहाबुद्दीन ने विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान अपनी आर्थिक परेशानियों को देखते हुए सरकारी खर्च पर […]
सीवान : पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की विशेष अदालत में मुकदमों की पैरवी के लिए अपने अधिवक्ता को सरकारी खर्च पर नामित करने के आवेदन को जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने खारिज कर दिया. दो माह पूर्व मो. शहाबुद्दीन ने विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान अपनी आर्थिक परेशानियों को देखते हुए सरकारी खर्च पर अधिवक्ता उपलब्ध कराने की मांग की थी.
विशेष अदालत ने पूर्व सासंद को नहीं दी जमशेदपुर कोर्ट में पेश होने की अनुमति : 24 साल पुराने तिहरे हत्याकांड में जमशेदपुर के एडीजे, चार अजीत कुमार सिंह के कोर्ट में शहाबुद्दीन को पेश होने की अनुमति नहीं मिली. इस मामले में आरोपित पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को जमशेदपुर के एडीजे चार के न्यायालय के कोर्ट में पेशी के आदेश के बाद भी शुक्रवार को उस पर अमल नहीं हो सका.
पूर्व से यहां मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में चल रही सुनवाई के चलते जमशेदपुर जाने की इजाजत नहीं दी गयी. पूर्व सांसद व राजद नेता मो. शहाबुद्दीन पर संगीन मुकदमों की संख्या चार दर्जन से अधिक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement