Advertisement
आपसी विवाद में हुई थी अंडा विक्रेता की हत्या
पटना : चौक थाने के मथनीतल में तीन फरवरी को हुए अंडा विक्रेता शेखर महतो की हत्या मामले का पुलिस ने परदाफाश कर दिया है. साथ ही इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों करण चौधरी व राजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों मालसलामी इलाके के रहनेवाले हैं. इन लोगों के पास […]
पटना : चौक थाने के मथनीतल में तीन फरवरी को हुए अंडा विक्रेता शेखर महतो की हत्या मामले का पुलिस ने परदाफाश कर दिया है. साथ ही इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों करण चौधरी व राजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों मालसलामी इलाके के रहनेवाले हैं. इन लोगों के पास से एक देशी पिस्तौल व कारतूस बरामद किये गये हैं. पुलिस के समक्ष इन दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार लिया है.
उसने पुलिस को जानकारी दी है कि शेखर से उनकी जान को खतरा था और उन्हें आशंका थी कि शेखर उन दोनों की हत्या करा सकता है.
इसके पीछे यह कहानी बतायी जा रही है कि इन दोनों के दोस्त शुभम का मथनीतल इलाके में शेखर महताे से झगड़ा हुआ था और फिर उसकी हत्या हो गयी थी. शुभम की हत्या में हुल्लड़ पासवान का नाम सामने आया और फिर शुभम के ग्रुप ने हुल्लड़ पासवान की हत्या कर दी.
पहले दो ब्वायल अंडा खरीदा, और फिर मारी गोली
घटना के दिन राजन कुमार उसकी दुकान पर पहुंचा और दो ब्वायल अंडा खरीदने लगा. जब शेखर अंडा देने लगा, तो करण चौधरी ने शेखर को गोली मार दी और हवा में पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद इन लोगों ने अपने हथियार को लाल इमली चौक शिकारपुर स्थित अपने रिश्तेदार के घर में छुपा दिया था. पुलिस ने लाल इमली निवासी करण चौधरी के बहनोई रंजीत चौधरी को गिरफ्तार किया है. उसी के घर से हत्या में प्रयोग हथियार भी बरामद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement