23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमला करने और रंगदारी मांगनेवाला एक ही गिरोह

पटना : पीरबहोर थाना क्षेत्र के अशोक राजपथ में दवा व्यवसायी अब्दुल हामिद अंसारी पर जानलेवा हमला व बिजली उपकरण व्यवसायी गोपाल प्रसाद से 20 लाख की रंगदारी मांगने की घटना का पटना पुलिस ने परदाफाश कर दिया है. दोनों ही घटनाओं को सब्जीबाग, पीएमसीएच इलाके में सक्रिय गिरोह ने ही अंजाम दिया था. पुलिस […]

पटना : पीरबहोर थाना क्षेत्र के अशोक राजपथ में दवा व्यवसायी अब्दुल हामिद अंसारी पर जानलेवा हमला व बिजली उपकरण व्यवसायी गोपाल प्रसाद से 20 लाख की रंगदारी मांगने की घटना का पटना पुलिस ने परदाफाश कर दिया है. दोनों ही घटनाओं को सब्जीबाग, पीएमसीएच इलाके में सक्रिय गिरोह ने ही अंजाम दिया था. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल आरिफ, सैफ, तौफिक व मंसूर उर्फ सोनू को पकड़ लिया है. इन लोगों के पास से एक पिस्टल, चार मोबाइल फोन और कारतूस बरामद किये गये हैं. फिलहाल पुलिस को इस मामले में सब्जीबाग के जावेद की तलाश है.
सूत्रों के अनुसार इसने ही लाइनर की भूमिका अदा की थी और पकड़े गये अपराधियों के अनुसार हथियार भी उसी ने उपलब्ध कराया था. खास बात यह है जिस मोबाइल फोन से रंगदारी मांगी गयी थी, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. मंसूर उर्फ सोनू ने ही दवा व्यवसायी से फोन पर रंगदारी मांगी थी. साथ ही जिस पिस्टल को पुलिस ने उन लोगों के पास से बरामद किया है, वह दवा व्यवसायी पर फायरिंग में उपयोग की गयी थी. हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए उसे एफएसएल भेजा गया है. इन दोनों ही मामलों में पुलिस के समक्ष अपराधियों ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार भी किया है और बताया कि आरिफ ने ही दवा व्यवसायी को गोली मारी थी.
पकड़े गये चारों अपराधी पीएमसीएच में करते हैं दलाली : पकड़े गये अपराधी पीएमसीएच में दलाली का काम करते हैं. हो सकता है कि दवा व्यवसायी से उनकी किसी बात को लेकर विवाद हुआ हो. पुलिस फिलहाल चारों से पूछताछ कर रही है. और इस मामले में फरार दो अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें