Advertisement
उपकारा में छापेमारी
सिटी उपकारा के अंदर क्या हो रहा है. गेट पर कौन-कौन मुलाकाती किससे मिल रहा है. इसकी जानकारी एकत्रित करने के लिए बुधवार की शाम अनुमंडल प्रशासन की ओर से जेल में तलाशी व छापेमारी अभियान चलाया गया. हालांकि, छापेमारी के दौरान प्रशासन के अधिकारियों को किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. एसडीओ योगेंद्र […]
सिटी उपकारा के अंदर क्या हो रहा है. गेट पर कौन-कौन मुलाकाती किससे मिल रहा है. इसकी जानकारी एकत्रित करने के लिए बुधवार की शाम अनुमंडल प्रशासन की ओर से जेल में तलाशी व छापेमारी अभियान चलाया गया. हालांकि, छापेमारी के दौरान प्रशासन के अधिकारियों को किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. एसडीओ योगेंद्र सिंह, डीएसपी हरि मोहन शुक्ला, डीसीएलआर व जेल अधीक्षक ललित भूषण रंजन के साथ आलमगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने जेल में छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में जेल के दोनों वार्डों में तलाशी करायी गयी.
छापेमारी के बाद अधिकारियों ने जेलर राजेश कुमार मिश्र से भी गतिविधियों को रिकार्ड करनेवाले सीसीटीवी के बारे में जानकारी प्राप्त की. जेलर ने बताया कि 16 कैमरे लगे हैं, जो चालू स्थिति में हैं. एक मेटल डोर डिक्केटर भी लगा है, वो भी चालू है. एसडीओ ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर निरीक्षण किया गया है. सब कुछ सामान्य मिला है. जेल अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में उपकार के अंदर 53 बंदी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement