Advertisement
सात पर आरोप, एक ने रखा पक्ष, छह को नोटिस
एनएमसीएच रैगिंग मामला सीनियर और जूनियर ने मारपीट की लिखित शिकायत नहीं की है पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के पुरानी बाइपास रोड में स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज कैंपस में सोमवार को एंटी रैगिंग सेल के सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें वर्ष 2016 बैच की रैगिंग शिकार छात्र की शिकायत पर सुनवाई हुई. हालांकि, […]
एनएमसीएच रैगिंग मामला
सीनियर और जूनियर ने मारपीट की लिखित शिकायत नहीं की है
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के पुरानी बाइपास रोड में स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज कैंपस में सोमवार को एंटी रैगिंग सेल के सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें वर्ष 2016 बैच की रैगिंग शिकार छात्र की शिकायत पर सुनवाई हुई. हालांकि, 2015 बैच के जिन सात छात्रों को पीड़ित छात्र की ओर से आरोपित किया गया है. उसमें महज एक छात्र ही उपस्थित हुआ और अपना पक्ष रखा.
जबकि, छह आरोपित छात्र परीक्षा की वजह से सदस्यों के सामने उपस्थित नहीं हुए. ऐसे प्राचार्या ने छह आरोपित छात्रों को उपस्थित होने के लिए नोटिस निर्गत करते हुए मंगलवार को फिर एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्यों की बैठक बुलायी है. प्राचार्या नेघटना के प्रत्यक्षदर्शियों व गवाहों कोभी एंटी रैगिंग कमेटी में पक्ष रखनेको कहा है. प्राचार्या ने बताया कि छात्रों का पक्ष लेने के बाद ही निर्णय लिया जायेगा.नहीं रहते छात्रावास में : बैठक में उपस्थित एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्यों की मानें, तो सात आरोपित छात्रों में एंटी रैगिंग कमेटी के बुलावे पर पक्ष रखने आये छात्र ने सदस्यों को यह बताया कि रैगिंग के मामले में उसका कोई लेना-देना नहीं है. क्योंकि, वो कॉलेज के छात्रावास में नहीं रहता है, बल्कि घर से कॉलेज आता जाता है. ऐसे में उसे कोई जानकारी नहीं है.
एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में कॉलेज प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद के साथ सदस्यों में सहायक वार्डेन व एंटी रैगिंग सेल के सदस्य डॉ संजय कुमार, डॉ एमएन सिंह, डॉ रामजी सिंह, डॉ पीके सिन्हा अखौरी, डॉ डीएन सिंह व डॉ महेश के साथ अगमकुआं थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह मौजूद थे. प्राचार्या ने बताया कि छह छात्रों की उपस्थिति के बाद उनका पक्ष लिया जायेगा. फिर निर्णय लिया जायेगा. दोषी पर कार्रवाई तय है.
प्राचार्या ने बताया सीनियर व जूनियर छात्रों के बीच छात्रावास में हुए मारपीट की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. बताते चले कि पिछले शनिवार की मध्य रात लगभग डेढ़ बजे कॉलेज के छात्रावास में सीनियर व जूनियर छात्रों के बीच मारपीट की घटना घटी थी. जब, शनिवार की रात 2015 बैच के छात्र 2016 बैच के एक छात्र के साथ रैगिंग करने की चेष्टा कर रहे थे. इसी दरम्यान 2012 बैच के एक छात्र की नजर 2015 बैच के चार छात्रों की हरकत पर पड़ी. उसने सीनियर होने की स्थिति में चारों छात्रों को ऐसा करने से रोका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement