23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस: क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ था विवाद, छात्र को घेर कर पीटा, फायरिंग

मसौढ़ी: थाना के सबदुल्लाहचक गांव के 15 वर्षीय किशोर के साथ शनिवार को मसौढ़ी से पढ़ कर घर लौटते वक्त खरांट के पास कुछ लड़कों ने मारपीट की. पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत करने पर सबदुल्लाहचक के कुछ लड़कों ने सबदुल्लाहचक के बधार में उन्हें घेरने का प्रयास किया, लेकिन वे उन पर भारी पड़े और […]

मसौढ़ी: थाना के सबदुल्लाहचक गांव के 15 वर्षीय किशोर के साथ शनिवार को मसौढ़ी से पढ़ कर घर लौटते वक्त खरांट के पास कुछ लड़कों ने मारपीट की. पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत करने पर सबदुल्लाहचक के कुछ लड़कों ने सबदुल्लाहचक के बधार में उन्हें घेरने का प्रयास किया, लेकिन वे उन पर भारी पड़े और वे किशोर के घर पर भी चढ़ आये . इसी बीच सात-आठ राउंड फायरिंग भी हुई. पुलिस फायरिंग की घटना से इनकार कर रही है. घटना का कारण पूर्व में क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ विवाद बताया जाता है. फिलहाल गांव में तनाव व्याप्त है.

जानकारी के मुताबिक शनिवार को सबदुल्लाहचक गांव के खोरी सिंह का पुत्र सुजीत कुमार मसौढ़ी से पढ़ कर घर लौट रहा था. आरोप है कि इसी बीच खरांट के पास खरांट के कुछ लडकों ने उसके साथ मारपीट कर दी.

गांव में जाकर सुजीत ने इसकी शिकायत ग्रामीणों से की. सबदुल्लाहचक के कुछ लड़कों ने मारपीट कर घर लौट रहे खरांट के लड़कों को गांव के बधार में घेर लिया, लेकिन खरांट के लड़के उन पर भारी पड़ और फिर वे सुजीत के घर पर चढ़ आये. इसी दौरान पड़ोस के एक गांव से 7-8 चक्र गोलियां चलायी गयीं. हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है .यह पता नहीं चल सका कि किस गांव से गोली चलायी गयी. घटना का कारण पूर्व में क्रिकेट खेलने को लेकर लड़कों के बीच हुआ विवाद बताया जाता है. इस बाबत थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस वहां गयी थी, लेकिन पूछताछ में गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है और न ही किसी ने शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि घटना का मूल कारण पिछले दिनों तिरंगा पांडेय व मुखिया पिंकू कुमार के समर्थकों के बीच हुआ विवाद है . पूर्व से जारी वर्चस्व को लेकर पिछले दिनों थाना के कंसारा गांव के मोगल सिंह के घर पर चढ़ कर कुछ लोगों ने गाली-गलौज कर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग करते हुए फायरिंग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें