पटना: खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि भारत-नेपाल का नेचुरल रिलेशन रहा है. दोनों देश में संबंध गहरा है. उन्होंने कहा कि भगवान राम यहां से जनकपुर धाम गये, वहीं विश्व को अहिंसा व शांति का संदेश देने वाले भगवान बुद्ध लुंबिनी से यहां आये. बेहतर संबंध रहने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. उक्त बातें वे बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा बिहार व नेपाल के बीच टूरिज्म,ट्रेड व इनवेस्टमेंट ऑपरच्यूनिटी पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे.
भारत के 50 फीसदी पर्यटक : भारत में नेपाल के कार्यकारी राजदूत केएन अधिकारी ने कहा कि नेपाल में 50 प्रतिशत पर्यटक भारत से पहुंचते हैं. 65 प्रतिशत विदेशी व्यापार भारत के साथ है. उन्होंने कहा कि दोनों देश का घनिष्ठ संबंध है. नेपाल में व्यावसायिक दृष्टिकोण से होनेवाले कार्य से अवगत कराने की दिशा में भारत के कई क्षेत्रों में मीटिंग कर जानकारी दी जा रही है
सड़क की स्थिति सुधरे : वीरंगज में पोस्टेड कंसोलेट जनरल अंजु रंजन ने कहा कि बॉर्डर इलाके में सड़कों की स्थिति सुधारे बिना टूरिज्म व उद्योग को बढ़ाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि नेपाल के साथ 4 बिलियन डॉलर का कारोबार है. नेपाल के साथ रिलेशनशिप, तो अन्य देशों के साथ फ्रेंडशिप है.
निवेश के लिए अवसर : मिनिस्टर इकोनॉमी एंबेसी ऑफ नेपाल बीपी लामसाल ने कहा कि नेपाल में नयी औद्योगिक नीति 2010 में बनी है. नेपाल में निवेश के लिए सरकार ने कई रियायत दी है. वहां निवेश करने में आयकर में 80 प्रतिशत व दस साल के लिए एक्साइज ड्यूटी में रिबेट मिलेगी. सेमिनार में स्वागत चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने किया. इस अवसर पर टीपी शर्मा थर्ड सेक्रेट्री एंबेसी ऑफ नेपाल, पर्यटन निगम के संयुक्त सचिव राम किशोर मिश्र मौजूद थे.