पटना : कुख्यात कुंदन सिंह के कई दिनों से पीएमसीएच के कैदी वार्ड में आंख का इलाज कराने के मामले में पटना पुलिस भी हरकत में आ गयी है. इस संबंध में पीएमसीएच के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डाॅ दीपक टंडन को टीओपी इंचार्ज धनंजय कुमार ने एक पत्र सौंपा. इसमें कुंदन की फिलहाल की स्थिति पूछी है और जल्द से जल्द इलाज करने व डिस्चार्ज करने को कहा है. इसके साथ ही शुक्रवार को बेऊर जेल प्रशासन द्वारा भी एक पत्र पीएमसीएच प्रशासन को उसे वापस करने को लेकर भेजा गया है. डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने बताया कि पुलिस के पत्र को संबंधित डॉक्टर को भेजा जायेगा.
कुंदन व सुनील हैं इलाजरत : कुंदन 29 दिसंबर 2016 को बेऊर जेल से पीएमसीएच लाया गया था.इसके बाद पीएमसीएच प्रशासन को बेऊर जेल प्रशासन ने पांच जनवरी को कुंदन को वापस जेल भेजने का अनुरोध किया था. यह बात तब प्रकाश में आयी जब कुंदन व उसके सहयोगियों ने दो गार्ड की काफी पिटाई कर दी थी. इसी प्रकार बृजनाथी सिंह हत्याकांड का आरोपित सुनील भी जांघ में सूजन की समस्या को लेकर पीएमसीएच के कैदी वार्ड में इलाजरत है. इसके भी वापसी के लिए जेल प्रशासन दो बार पत्र पीएमसीएच प्रशासन को भेज चुका है. शुक्रवार को फिर से तीसरा पत्र बेऊर जेल प्रशासन द्वारा पीएमसीएच प्रशासन को भेजा गया है. सुनील राय 23 दिसंबर 2016 को पीएमसीएच के कैदी वार्ड में लाया गया था.